आवास मेला गृहप्रवेशम 27 से, मिलेंगी 3 लाख से 3 करोड़ तक कि प्रॉपर्टी
भोपाल। पितृपक्ष में पूर्वज स्वर्ग से धरती पर आपके पास आते हैं, आपके सुख दुख को जानने, आपको आशीर्वाद देने। ऐसे में यदि आप एक अच्छा घर खरीदते हैं तो उन्हें खुशी ही होगी, दुख नहीं होगा। यह कहना है क्रेडाई के अध्यक्ष विपिन गोयल का जो आज क्रडाई के प्रॉपर्टी फेयर ग्रहप्रवेशम के लिए प्रेस कांफरेंस को संबोधित कर रहे थे।
श्री गोयल ने जोर देकर कहा कि पितृपक्ष को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां हैं। इस दिनों में कोई काम नहीं किया जाना चाहिए, इस मान्यता के चलते लोग अपने जीवन का सबसे अच्छा अवसर गंवा देते हैं। उन्होंने कहा कि क्रेडाई ने पितृपक्ष के दौरान ही अपना आवास मेला आयोजित करने का निश्चय किया क्योंकि हम जानते हैं कि यही सही वक्त है जब एक घर को खरीदने पर ना केवल आपके परिवारजन बल्कि आपके पूर्वज भी खुश होंगे। वो इस समय आपके घर में आपके साथ हैं और शुभ काम करके आप उन्हें अपनी खुशियों में शामिल कर सकते हैं, उनका आशीर्वाद ले सकते हैं।
श्री गोयल ने बताया कि 27 से 30 सितम्बर तक चलने वाले क्रेडाई के आवास मेले में 55 बिल्डर्स के 150 से ज्यादा प्रोजेक्ट आ रहे हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि यहां हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ अवश्य मिलेगा। इस मेले में 3 लाख से 3 करोड़ तक की प्रॉपर्टी विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने घोषणा की कि क्रेडाई की ओर से इस आवास मेले में कुछ स्पेशल स्कीम एवं स्पांसरशिप भी होंगी।
क्रेडाई के बारे में
यह रियल स्टेट डेवलपर्स का देश का सबसे बड़ा संगठन है जो देश के 20 से ज्यादा राज्यों में 128 से ज्यादा सिटी चेप्टर्स के साथ भारत के हर कौने में मौजूद है। क्रेडाई का भोपाल चेप्टर देश का पहला ऐसा संगठन है जो रियल स्टेट के सभी सेगमेंट्स में अपना सीधा दखल रखता है। प्रोजेक्ट लोकेशन चयन, प्लनिंग, परमिशन, कंस्ट्रक्शन, सेल्स एवं मार्केटिंग तथा आफ्टर सेल केयर तक से सीधा जुड़ा हुआ है, ताकि बायर्स को मिनिमम प्राइज में प्रापर्टी उपलब्ध कराई जा सके।