भोपाल। पांच महीने के इंतजार के बाद हबीबगंज-इंदौर के बीच चलाई जाने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन यात्रियों को ले जाने के लिए तैयार है। सोमवार को रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को इसका उद्घाटन तारीख निर्धारित की थी।
सुबह 6 बजे हबीबगंज स्टेशन से इसे हरी झंडी देने की योजना भी बन गई थी, लेकिन अचानक उद्घाटन डेट आने के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर आलोक दवे ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेन चलाने की शेष बची औपचारिकताएं पूरी की। साथ ही सीआरएस चेतन बक्शी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दिया। देर शाम तक इसे मंगलवार को चलाने की बात चलती रही। हालांकि देर रात को इसे मंगलवार को न चलाने पर विचार-विमर्श हो पाया।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के कोचिंग डिपार्टमेंट के ईडी पी गुहा को डबल डेकर का उद्घाटन मंगलवार को कराने के लिए कहा गया था। इसके लिए पहले रेल मंत्री मल्लिका अजुर्न खड़गे से भी बात हो गई थी, लेकिन अचानक उनके क्षेत्र में चुनावी सभा होने के कारण अचानक उद्घाटन तारीख को बदलना पड़ा। मंगलवार दोपहर तक डबल डेकर के उद्घाटन की तारीख तय हो जाएगी।