हबीब सिद्दीकी/रायसेन। सावधान अगर आप सागर मार्ग हो कर ग्राम घाटखेड़ी जा रहे है तो आपको हिनोतीया के बाद मोत की सड़क से दो चार होना पड़ सकता है। चौंकिए नहीं ये बात सौ फीसदी सही है ये कारनामा कर दिखाया है सड़क के ठेकेदार आदित्य कान्स्ट्रक्शन का सूत्रों की माने ठेकेदार कोई और नहीं प्रदेश के सीएम का रिश्तेदार है।
यही कारण है कि किसी अधिकारी ने मुंह इस मौत की सड़क पर कोई आपत्ति नहीं उठाई। जहाँ प्रदेश के सीएम भरी सभाओ मै हजारों किलोमीटर सुन्दर सड़कों का दावा कर रहे हो वही भोपाल से कुछ किलोमीटर दूर सी एम के सगे सबन्धी ऐसे काम को अन्जाम दें तो फिर किस पर भरोसा किया जाय ..? सीएम के झुटे वादों की पोल खोलने जिले मै बन रहीं दर्जनों रोड काफी है
करोड़ों की सड़क पर फिरा पानी
ग्राम हिनोतिया से ग्राम घाटखेड़ी जो जिला पंचयात अध्यक्ष का पैतृक ग्राम भी है पर हो रहे सड़क निर्माण पर लगभग 4 करोड़ खर्च आना है मै विभाग और ठेकेदार जो ठेकेदार सत्ता का रसूखदार है ने खेलखेला वो अब जनता के सामने आ गया है इस सड़क मार्ग पर पडऩे वाले ग्रामवासीयों मै इस बात को लेकर रोष वियाप्त है और वो इसका खामियाजा चुनाव मै बताने की बात कर रहे है ग्राम के लोगों का कहना था आप ही देखलो पूर्ण होने से पहले ही रोड उखड़ा गयी सरकार मै चल रहे भिरष्टआचार गले तक आ गया है ऊपर से नीचे तक सब इस मै डूबे है नहीं तो क्या कारण है की ठेकेदार कई खिलाफ कोई विभागी कार्यवाही नहीं हुई ..?
अवैध खनीज से हुआ मार्ग निर्माण
सूत्रों पर भरोसा करा जाय तो उक्त सड़क पर लगा जिय़ादातर खनीज मुरम गिट्टी और रेत अवैध उत्खनन कर लायी गयी है मार्ग पर लगने वाली गिट्टी लोकल चिप्स वाला पत्थर है जो पास के ही रसूखदार भजपा नेता नै डाला है मज़े की बात ये है की सड़क मै डामर का इस्तेमाल ना के बराबर हुआ है जो 2 माह मै ही पूरा उखड गया सड़क पर फैली गिट्टी के कारण रोजाना कई बाईक सवार यहाँ दुर्घटना का शिकार होते है ! अगर मामले की सही जांच हो तो सब सामने आ जायगा और साथ ही सी एम के दावों की पोल भी खुल जायगी !
पुलियों से बही सीमेंट बची गिट्टी
मामले मै गौर करने वाली एक बात यह भी है की मै चाहूँ जो करूं मेरी मजऱ्ी की तजऱ् पर पुलियों के निर्माण मै रेत गिट्टी जियादा सीमेंट ना के बराबर इस्तमाल की गयी जिस कारण पुलियों मै अभी से गिट्टी मुह चिड़ाने लगी है ! ऐसे मै करोड़ों खर्च के बाद रोड कितना टिकेगा कहा नहीं जा सकता ..
क्या कहते है ग्रामवासी
मोके मर मोजूद ग्राम वासी राजू मीना भारत सिंह दीवान सिंह का कहना था की सड़क निर्माण से जहाँ ग्रामवासी खुश हुऐ थे पर उनकी ख़ुशी अब छु हो गयी है सड़क निर्माण मै हुई अनियमितताओं की क्या बात करैं काली मिटटी नीचे ऊपर मुरम वो भी गाँव से खोदकर ड़ाल दी तभी तो ये सड़क एक बारीश नहीं झेल पाई इस बात की कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई ठेकेदार कभी मोकै पर आता नहीं नेता सुनते नहीं हम कहाँ जायं आप ही बताओ पर कोई बात नहीं चुनाव आ रहे है हम भी देख लेंगे
क्या कहते है जि़म्मेदार
इस मामले मै रोड निर्माण करने की जि़ मेदारी निभा रहे सब इंजीनयर सतवीर सिंह से बात करने पर उनका कहना था औसत से अधिक वर्षा के कारण सडकें तो पूरे प्रदेश की बह गयीं पहले उनको देख लें फिर इस सड़क की क्या विसात इस से अधिक जानकारी डी ई साहब या एस .डी .ओ से पुछ लो वो भी तो जि़ मेदार है !