भोपाल। राजधानी में गैर लाइसेंसी नर्सिंगहोम्स धड़ल्ले से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई भी ऐसे सभी अवैध नर्सिंगहोम्स पर बेअसर साबित हो रही है। विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी सेमरा कला क्षेत्र में बुधवार को दो अवैध नर्सिंग होम्स में छापेमारी कर भारी गड़बड़ियां सामने आर्इं।
जिसमें विभाग ने दोनों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली कि सेमरा स्थित दो अस्पताल लाइसेंस नहीं होने के बाद भी मरीजों का इलाज कर रहे हैं। जिसके बाद तत्काल विभाग द्वारा एक टीम तैयार कर उक्त नर्सिंग होम्स में निरीक्षण के लिए भेजी गई।
टीम ने एक निजी अस्पताल में जांच के दौरान आठ बिस्तर के अस्पताल में आपरेशन थियेटर, डाक्टर के चेम्बर व जांच की अन्य सुविधाएं पार्इं वहीं दूसरे अस्पताल नौ बिस्तर का पाया। इसमें ओटी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। उक्त दोनों अस्पातल के प्रबंधक प्रमाण पत्र नहीं दिखा सके। हालांकि बाद में जांच दल ने दोनों जगह से ओपीडी का का रिकार्ड, लेटर पैड जब्त कर जांच के लिए दोनों अस्पताल संचालकों को गुरुवार को सीएमएचओ कार्यालय बुलाया गया है।
तीन महीने पहले खुले हैं अस्पताल : दोनों अस्पताल मई में चालू हुए हैं। इसके बाद भी संचालकों ने पंजीयन के लिए आवेदन नहीं दिया है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।