भोपाल। जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को संसद का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करेंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, अनंत कुमार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
मालूम हो कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हुई मोदी की रैली का मंच लाल किले की आकृति जैसा बनाया गया था, जबकि हरियाणा के रेवाड़ी की रैली में मंच के पीछे भारतीय संसद का बैक ग्राउंड बनाया गया था। यानी संकेत साफ है- दिल्ली की दौड़।
70 चौराहों पर लगेंगे भाजपा नेताओं के कट-आउट : 25 सितंबर को होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के प्रचार में जुटी भाजपा राजधानी के 70 चौराहों पर पार्टी के बड़े नेताओं नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कट-आउट लगाएगी। इसके अलावा ऐसे पोस्टर लगाए जाएंगे, जिनमें शिवराज सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता का एक फोटो होगा।
इस महाकुंभ के यू-ट्यूब पर सीधे प्रसारण के लिए कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पर लीज लाइन भी बिछाई जा रही है। साथ ही 50 से अधिक एलईडी स्क्रीन सभा स्थल पर लगाई जा रही हैं, ताकि मंच से दूर बैठे कार्यकर्ता नेताओं को देख सकें। जंबूरी मैदान पहुंचने वाले रास्तों पर हर समाज से जुड़ा स्वागत द्वार भी लगाया जा रहा है।