गैरतगंज।राकेश गौर। रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या छात्रावास में रहने वाली नवमी कक्षा में पढ रही 16 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा को सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात प्रसव हो गया। छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है।
इस घटना की सूचना से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। उक्त छात्रा गर्भधारण कर छात्रावास में रह रही थी। तथा छात्रावास स्टाफ को इसकी जानकारी तक नही थी। इस घटनाक्रम से छात्रावास की सुरक्षा पर सवालिया निषान लग गए है।
गैरतगंज के गेंहूरास रोड पर किराए के भवन में संचालित किए जा रहे शासकीय कन्या छात्रावास में ग्राम सुकर्रा से आकर रह रही 16 वर्षीय एक किषोरी को सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अचानक प्रसव हो गया। प्रसव के दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया। छात्रावास स्टाफ की महिलाएं किशोरी को तेज पेट एवं कमर दर्द होने पर गैरतगंज अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां पता चला कि किशोरी 9 माह से गर्भवती है। घटना की जानकारी नगर में फैलने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया तथा लोग अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर गैरतगंज थाना प्रभारी एसएस पटेल एवं उनका अमला भी पडताल करने के लिए अस्पताल पहुंचा।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में किशोरी प्रसव के लिए अपने बहनोई ग्राम अमवांर जिला विदिशा निवासी मुकेश अहिरवार आ. कन्छेदी लाल 35 वर्ष को जिम्मेदार ठहराया। किशोरी का कहना है कि वर्ष के पूर्वाद्ध में उसके अपने बहनोई से शारीरिक संबंध बने थे तथा बाद में घर के लोगो उसे छात्रावास में रहने के लिए गैरतगंज भेज दिया।
छात्रावास स्टाफ बन रहा अनजान
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा आष्चर्यजनक पहलू यह है कि जब छात्रावास में किषोरी को प्रवेष दिया होगा। उस समय उसे तकरीबन 5 माह का गर्भ रहा होगा। परन्तु छात्रावास प्रबंधन ने इसकी कोई पडताल नही की। इस दरमियान उसके छात्रावास में रहने के समय भी स्टाॅफ द्वारा किषोरी के संबंध में कोई जानकारी नही रही। या वे जानकर भी अनजान बने रहे। यह तथ्य कई संदेहो को जन्म दे रहा है।छात्रावास से पुलिस द्वारा जप्त किए गए रिकार्ड में भी यह प्रमाणित नही हो पा रहा है कि उक्त किषोरी से मिलने कौन कौन आता था।
असुरक्षित है छात्रावास
सूत्रो का कहना है कि यहां पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका रूबी कन्नोजिया भी जब तब ही छात्रावास आती है तथा छात्रावास में रह रही लडकियो की सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्होने यहां पदस्थ रसोईया, चैकीदार पर छोड रखी है। उधर वर्तमान में जिस किराए के भवन में कन्या छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। वह भी पूरी तरह से असुरक्षित है। यहां छात्रावास का बोर्ड और सूचना पटल तक नही लगाया गया है। वही इसी भवन में बाहरी लोगो की दुकाने भी संचालित है। जिससे बाहरी लोगो का जमावडा भी छात्रावास के पास लगा रहता है। जो नियम विरूद्ध है।
अस्पताल पहुंची गैरतगंज पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद शून्य पर मामला दर्ज कर तत्काल रात्रि में ही आरोपी मुकेष अहिरवार को उसके निवास ग्राम अमवांर से गिरफ्तार कर लिया। तथा मामला देहगांव थाने का होने के कारण वहां स्थानान्तरित कर दिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छात्रावास अधीक्षिका रूबी कन्नोजिया से कई बार मोबाईल पर संपर्क किया गया। परन्तु उनसे संपर्क नही हो सका।
इस घटनाक्रम में पूरे छात्रावास स्टाॅफ को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है। तथा लापरवाहों पर समुचित कार्रवाई की जावेगी।
अवनीष चतुर्वेदी,
रायसेन जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग
घटना गंभीर है तथा आरोपी के साथ साथ छात्रावास स्टाॅफ भी इसके लिए दोषी है तथा जांच कर संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जावेगी।
उमराव सिंह मरावी ,
एसडीम गैरतगंज