भोपाल। बीआरटीएस कॉरिडोर पर चल रही लो-फ्लोर बसों के चालकों द्वारा बीच से सवारी बिठा रहे हैं, जबकि सिर्फ स्टॉपेज पर ही सवारियों को लेने के निर्देश हैं। बीआरटीएस में कई जगहों पर सवारी बीच से हाथ देकर बसों को रुकवा लेते हैं और चालक सवारियों को ले रहे हैं।
रविवार को बैरागढ़ स्थित डिपो में इस संबंध में सभी लो-लोर के चालक व कंडक्टरों की एक बैठक ली गई थी, जिसमें नगर निगम कमिश्नर विशेष गढ़पाले ने सभी चालकों को निर्देश दिए थे कि बस चालक स्टॉपेज के अलावा कहीं ओर से सवारी न लें और नियमों के अनुसार ही कॉरिडोर में बस का संचालन करें। पर, अब भी इस ओर बस चालकों का ध्यान नहीं है और सवारियों को बीच कॉरिडोर से बसों में बैठाया जा रहा है।
बस चालक यदि इसी तरह सवारियों को बीच से लेते रहे तो कॉरिडोर का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा और मिक्स लेन में चलने वाले वाहनों की तरह कॉरिडोर की स्थिति हो जाएगी। इसलिए निगम को एक अभियान चलाकर या टीम गठित कर इसे रोकने के लिए कार्रवाई की आवश्यकता है, जिससे नियमों की अनदेखी न की जा सके और आगे जाकर यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।