2003 में चंदे से लड़ा था चुनाव, अब करोड़पति हो गए नरोत्तम मिश्रा

ग्वालियर। शिवराज कैविनेट में मंत्री व दतिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डाॅ0 नरोत्तम मिश्रा के पास गाड़ी, बंगला, नगदी बैंक बैलेंस है, वह दो करोड़ 73 लाख की संपत्ति के मालिक हैं।

गांव कृषि भूमि निजी सुरक्षा के लिये रिवाल्वर एवं 49 हजार रूपए नगद हैं, दतिया विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करते समय दतिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन भरा डाॅ0 मिश्रा के निजी खाते की कृषि भूमि सिरोही ग्राम में 1.90एकड़ एवं अर्रू ग्राम 21.58एकड़ एवं जौरा में 10.24एकड़ कुल 33.52 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी वर्तमान में अनुमानित कीमत 1.15 करोड़ है, 21 तौला सोना कीमती 7 लाख 35 हजार है, वाहन क्रमांक एमपी 04 सीई 1748 अनुमानित कीमत 3 लाख रूपए।

भोपाल में ट्रिप्लेक्स बंगला खरीदते समय कीमत 29 लाख 38 हजार अब उसकी कीमत हो गई है 88 लाख 20 हजार रूपए। डबरा के जवाहरगंज में पैत्रक मकान है पत्नी के पास 56 तौला सोना 17.5 हजार नगद कुल 21 लाख 43 हजार 673 रूपए की संपत्ति है। वर्ष 2004 से 2012 के बीच भाजपा शासन काल में डाॅ0 मिश्रा ने काफी संपत्ति अर्जित की है उक्त संपत्ति का खुलासा उन्होंने नामांकन के साथ किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!