भोपाल। शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा में भाजपा के बाहरी प्रत्याशी का विरोध और तेज हो गया है। इस विधानसभा के करीब 50 सरपंचों ने राजनाथ सिंह व नरेन्द्र तोमर को अपने इस्तीफे फैक्स किए हैं।
विरोध कर रहे सरपंचों का कहना है कि वो किसी भी सूरत में ओमप्रकाश खटीक का समर्थन नहीं कर सकते। साथ ही उन्होंने लिखा है कि यदि पार्टी रमेश खटीक को टिकिट देती है तो हम गारंटी लेते हैं कि वो भारी मतों से विजयी होंगे।
विरोध करने वाले सरपंचो की सूची इस प्रकार है ।:-
1. मगरौनी सरपंच श्री भीकम सिह गर्जर ।
2. कैरूआ सरपंच श्री रामनाथ सिह रावत
3. सिमिरिया सरपंच श्री महेन्द्र सिह रावत
4. टिगवास सरपंच श्री पानकुॅअर रावत
5. किशनपुर सरपंच श्री लखमीचंन्द्र शाक्य
6. पनानेर सरपंच श्री देवेन्द्र सिह रावत
7. जैतपुर सरपंच श्री धनकोबाई कुशवाह
8. साबोली सरपंच श्री धनश्याम बघेल ।
9. छितरी सरपंच श्री विघाबाई राजपूत
10. मामोनीकंला श्री विजय ।
11. खिरियापुनावली सरपंच श्री मंगल सिह ।
12. मछावली सरपंच श्री पवल कुमार लोधी ।
13. सिलरा सरपंच श्री विवेक चतुवेदी ।
14. चैका सरपंच श्री उर्मिला यादव ।
15. जनोरी सरपंच श्री शीलादेवी ।
16. सिल्लारपुर सरपंच श्री मुरली लोधी
17.सनाई सरपंच श्री बबीता ।
18. पपरेडू सरपंच मनोज रावत ।
19.. काकर मुन्ना सरपंच ।
20. दोनी सरपंच श्री कल्पना रावत ।
21. फूलपुर सरपंच श्री जयकष्णपाल
22.खुदावली सरपंच श्री हनुमंत सिह रावत
23. टोरियाकला सरपंच महेश ।
24. टोरियाखूर्द सरपंच श्री छुन्ना यादव ।
25. कालीपहाडी सरपंच श्रीमती आरती यादव ।
26. टीला सरपंच श्रीमती मीरा जाटव ।
27. उकायला सरपंच श्रीमती रामसखी जाटव
28. पारागढ सरपच श्री श्री हरदास जाटव ।
29. प्रदेश महामंत्री सरपंचसंघ मुकेश खटीक ।
30. संभागीय सचिव संगठन अध्यक्ष राकेश शर्मा ।