डीएड के 600 फार्म निरस्त

shailendra gupta
भोपाल। डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की वार्षिक परीक्षा में 600 छात्र शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल, दूसरे प्रदेशों से आकर परीक्षा देने वाले इन छात्रों के फॉर्म में गड़बड़ी सामने आई है। इनमें भोपाल से भरे गए करीब 300 फार्म भी हैं, जो परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ये सभी फार्म निरस्त कर दिए हैं। मंडल ने 16 अगस्त से 15 अक्टूबर तक डीएड के परीक्षा फार्म भरवाए थे। इस दौरान करीब 20 हजार फार्म जमा किए गए थे। पिछले साल भारी गड़बड़ी सामने आने के कारण इस बार फार्मों की बारीकी से जांच की गई है। जांच में 600 छात्रों की ग्राहृता में गड़बड़ी पाई गई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार के इन छात्रों ने पूरे दस्तावेज जमा नहीं किए हैं, जिसकी वजह से इन फार्मों को मंडल ने निरस्त कर दिया है। 

इनमें सबसे ज्यादा गड़बड़ी वाले 300 फार्म भोपाल से आए हैं, जबकि ग्वालियर एवं इंदौर जिले दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा अन्य जिलों के दो से पांच फार्मों में गड़बड़ी मिली है। इस लापरवाही पर मंडल के अधिकारी मैदानी अधिकारियों की क्लास लेने की तैयारी कर रहे हैं, इससे जिम्मेदारों को अपनी गलती का एहसास होगा। वहीं, डीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट भी इस सप्ताह आ सकता है, इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!