बैंगलुरु में अटके हैं मप्र के 90 हजार आधार कार्ड

shailendra gupta
भोपाल। आधार कार्ड के लिए नामांकन कराने वाले राजधानी के करीब 80 हजार ऐसे लोग हैं, जिनके कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के बैंगलुरु स्थित सेंट्रल डाटा सेंटर में अटके हैं। इनमें प्रदेश के करीब 90 लाख आधार कार्ड अटके हैं।

इधर आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जिन लोगों ने पिछले छह महीने से एक साल की अवधि में नामांकन कराया था, उनके हाथों में जल्द ही ये कार्ड पहुंच जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताया गया है कि यूआईडीएआई ने से 60 दिन में प्रदेश के 55 लाख लोगों को आधार नंबर जारी किए गए हैं। इनमें ज्यादातर वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर से इस साल मई महीने में पंजीयन करवाया है। सेंटर में अक्टूबर में 31 लाख 10 हजार ज्यादा लोगों को आधार नंबर जारी किए गए हैं, जबकि अगस्त में10 लाख 80 हजार लोगों को आधार नंबर जारी किए गए थे। वहीं, सितंबर में 24 लाख 20 हजार लोगों के आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं। यूआईडीएआई के प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर राकेश मुंशी ने बताया कि एक साल से रुके आधार नंबर जारी होने लगे हैं। साथ ही आधार कार्ड बनाने के काम में भी तेजी आई है। इसके लिए नई एजेंसियों का सहयोग मिलने लगा है। साथ ही कंपनियों को जल्द से जल्द आधार कार्ड बनाने का काम समाप्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

साढे चार करोड़ का हुआ नामांकन
राजधानी सहित प्रदेशभर में साढे सात करोड़ लोगों में से साढे चार करोड़ लोगों के आधार कार्ड के लिए नामांकन किया जा चुका है। शेष बचे लोगों का पंजीयन किया जाना है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
यदि आपने आधार कार्ड के लिए नामांकन करा लिया है और एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है तो आप यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 18003001947 पर संपर्क कर सकते हैं।

15 एजेंसियां बना रहीं ‘आधार’
श्री मुंशी ने बताया कि भोपाल सहित प्रदेशभर के 50 जिलों में अधिकृत एजेंसियों को आधार कार्ड पंजीयन का काम दिया गया है। एजेंसियां पहले से तेज और गांव-गांव में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का काम कर रही हैं। हालांकि जागरूकता की कमी के कारण लोग आधार कार्ड बनवाने नहीं पहुंच रहे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!