भोपाल। 2010 में भोपाल से करोड़ों रुपए समेटकर फरार हुई चिटफंड कंपनी लक्ष्य इंडिया का संचालक इन दिनों मुम्बई में आराम की जिंदगी बसर कर रहा है। पुलिस के हाथ अभी तक उसकी गिरेबां तक नहीं पहुंचे हैं।
सनद रहे कि भोपालसमाचार.कॉम ने 9 नवम्बर इस कंपनी के बारे में एक रिपोर्ट का प्रकाशन किया था जिसमें बताया गया था कि किस तरह लोगों को मोटे रिटर्न का लालच देकर लक्ष्य इंडिया ने करोड़ों रुपए समेटे और फरार हो गई। 2010 में ही मध्यप्रदेश के कई पुलिस थानों में इस कंपनी के खिलाफ मामले दर्ज हुए परंतु 2 साल बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। भोपालसमाचार.कॉम ने अपने पाठकों से अपील की थी कि यदि उनके पास कोई इन्फार्मेशन हो तो वो शेयर करें ताकि देश को ऐसे फ्रॉड बदमाशों से बचाया जा सके।
इस खबर के प्रकाशन के बाद एक जागरुक पाठक ने सूचना दी है कि इस कंपनी के संचालक का नाम धर्मेन्द्र कोठारी है और वो इन दिनों मुम्बई में रह रहा है। पुलिस के हाथ अभी तक उसकी गिरेबां तक नहीं पहुंचे हैं।
हम इस सूचना को तत्काल प्रकाशित कर रहे हैं परंतु इस मामले में सिर्फ इतनी ही जानकारी काफी नहीं है, इतने बड़े मुम्बई शहर में धर्मेन्द्र कोठारी नाम के व्यक्ति को तलाशना मुश्किल होगा अत: हम अपील करते हैं कि कृपया और अधिक जानकारी प्रेषित करें। सूचनादाता यदि आपना नाम व पहचान गोपनीय रखना चाहते हैं तो कृपया भोपालसमाचार.कॉम को ईमेल कर दें। ताकि आम जनता के करोड़ों लूटकर फरार हुए बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजने में मदद की जा सके।
हम यहां यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि देशभर से फरार हुईं तमाम फर्जी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा। हम पाठकों से आग्रह करते हैं कि वो नियमित रूप से हमारे पास सूचनाएं भेजते रहें। हम गोपनीयता की शर्तों का सदैव पालन करेंगे।
सभी प्रकार की सूचनाएं एवं समाचार कृपया इस ईमेल पर प्रेषित करें
editorbhopalsamachar@gmail.com