सीहोर। पिछले कुछ दिनों से चल रही राजनैतिक उठापटक को रविवार की शाम को नई दिशा मिल गई जब पत्रकार वार्ता में प्रमुख कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में स्वेदश राय द्वारा यह निर्णय सुनाया गया कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में डटे रहेंगे।
उनके समर्थन करते हुए शहर के अधिकांश वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा उनकी बात को समर्थन करते हुए अपने पदों से इस्तीफा देने का भी संकल्प लिया। इस तरह अब यह साफ हो गया है कि सीहोर विधानसभा सीट के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
सीहोर विधानसभा के लिए निजी कॉलेज संचालक हरीश राठौर का नाम घोषित किए जाने के बाद से ही कांग्रेस नेताओं द्वारा विरोध प्रकट किया जा रहा है। इस विरोध के चलते हरीश राठौर द्वारा अपना नामाकंन दाखिल कर दिया गया है। रविवार की शाम को स्वेदश राय द्वारा की गई पत्रकार वार्ता में कहा गया है कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में डटे रहेंगे। इसके लिए पुराने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि वे अपने पदों से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी स्वदेश राय को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। यहां पर कहा गया कि करीब चार सौ से अधिक कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं द्वारा इस्तीफा दिया जाएगा। बरहाल यह तय हो गया कि सीहोर में मुकाबला अब त्रिकोणीय ही होगा।
समर्थन में मैदान में उतरे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
सीहोर। स्वदेश राय के नेतृव्व में चुनाव लडऩे के लिए लगभग सारे पुराने प्रमुख कांग्रेसी नेता एक नजर आए। आज की पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक शंकर लाल साबू, पूर्व राज्य निर्यात निगम अध्यक्ष प्रमोद पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष नंद गोपाल बियाणी, सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार कुलदीप सिंह सेठी, महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, दर्शन वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, माधो प्रसाद अग्रवाल, शौकत अली, शमीम अहमद, हफीज चौधरी, अशफाक खां, सुरेश साबू आदि प्रमुख रुप से आज की पत्रकार वार्ता में उपस्थित थे। जिन्होंने एक राय परिवार के पक्ष में एक राय होते हुए इस बात का निर्णय लिया है कि स्वदेश राय निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ेंगे और हम सब कांगे्रस के विभिन्न पदों से इस्तीफा देेंगे।
उम्मीद अभी भी है ...
सीहोर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने सीहोर एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे पत्रकार वार्ता की जानकारी पर उसमें हुए निर्णय की नहीं, उन्होंने इस्तीफे मिलने की बात को भी अस्वीकार किया है। उनका कहना है कि सोमवार को तीन बजे तक निर्णय होना है, हमारे द्वारा इस बात के प्रयास किए जा रहे है कि इस प्रकार की नौबत नहीं आए।