सिंधिया के सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

shailendra gupta
ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनाव की कमान संभाल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्व निजी सचिव (ओएसडी) रमेश शर्मा पर ग्वालियर के झांसी रोड थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में दीपक राय शर्मा (फरीदाबाद), रमेश चोपड़ा (फरीदाबाद), भूपेन्द्र शर्मा (ग्वालियर) के साथ रमेश शर्मा (ग्वालियर) को भी आरोपी बनाया गया है।

पुलिस के मुताबिक सहारा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एएस भल्ला ने 6 अगस्त 2013 को आवेदन दिया था, आवेदन की जांच की झांसी रोड सीएसपी जोर सिंह भदौरिया ने जिसके बाद शनिवार को चारों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 409, 420, 120 बी और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

भल्ला द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार, सहारा हॉस्पिटल में एक सीटी स्कैन मशीन की जरूरत थी जिसकी खरीदी के लिए उन्होंने फरवरी 2012 में चेक के माध्यम से आरोपियों को 80 लाख रूपए का भुगतान किया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक राय एमए जज टेक्नॉलजी प्रायवेट लिमिटेड का डॉयरेक्टर है और उसने तीन महीने के अंदर मशीन पहुंचाने का दावा किया था मगर जब काफी समय के बाद भी मशीन नहीं पहुंची तो डॉ. भल्ला ने पुलिस को धोखाधड़ी का आवेदन किया।

मामले में अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हो सका है मगर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!