इंदौर। आसाराम और नारायण साईं के पूर्व शिष्य सतीश वाधवानी ने सूरत पुलिस के सामने कई खुलासे किए। उन्होंने इंदौर की उन तीन लड़कियों के नाम भी बताए, जिनके नारायण साईं से संबंध थे।
पुलिस अधिकारियों ने नारायण साईं के फार्म हाउस और आश्रम का बाहर से दौरा किया। इसके बाद सतीश को लेकर सूरत चले गए। पुलिस की कार्रवाई से इंदौर में आसाराम समर्थकों में हड़कंप मच गया।
वाधवानी से सूरत पुलिस के इंस्पेक्टर डीएच वाघेला ने तीन घंटे तक पूछताछ की। सतीश ने बताया इंदौर की तीन लड़कियां नारायण साईं के सतत संपर्क में रहीं। वह खास शिष्यों के मोबाइल से ही युवतियों से घंटों बात करता था।
तीन लड़कियों से नारायण साईं ने सतीश के मोबाइल से भी बात की थी। सतीश ने उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को दी। पुलिस ने लड़कियों की पूरी जानकारी निकाल ली है। अब उनकी कॉल डिटेल की छानबीन की जाएगी।