सुधीर शर्मा के खिलाफ कभी भी दर्ज हो सकती है एफआईआर

भोपाल। शिवराज सरकार के प्रमुख मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के रिश्तेदार एवं खनन कारोबारी सुधीर शर्मा के खिलाफ सीबीआई कभी भी एफआईआर दर्ज कर सकती है। सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा ने बीते रोज मीटिंग को दौरान यह संकेत दिए हैं।

एक दिन के प्रवास पर बुधवार को राजधानी आए सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा ने भोपाल यूनिट में शिकायतों और प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि एसआर फेरो के मामले में आगे बढऩे के लिए पर्याप्त सबूत है। सिन्हा यहां प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे सिविल सर्विसेस के प्रशिक्षु अधिकारियों को व्याख्यान देने आए थे।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक डायरेक्टर सिन्हा ने सुधीर शर्मा की कंपनी एसआर फेरो द्वारा खनिज अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में अब तक हुई जांच की समीक्षा करते हुए कहा है कि इस प्रकरण में आगे बढऩे के लिए पर्याप्त सबूत हैं। सीबीआई लगभग अपनी जांच भी पूरी कर चुकी है। छापे के दौरान सुधीर शर्मा के यहां से जब्त दस्तावेजों में खनिज अधिकारियों को रिश्वत देने के सबूत मिले थे। आयकर विभाग की रिपोर्ट पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। उन्होंने कहा कि दबाव में काम करना सीख जाओगे तो आगे का काम आसान होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });