भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की भतीजी कलावती भूरिया ने शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
कलावती कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लडना चाहती हैं व इस्तीफे को दबाव की राजनीति माना जा रहा है। जानकार यह भी कह रहे हैं कि यदि कलावती को टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस छोड सकती हैं।
चूंकि कई भाजपा नेता उनसे संपर्क बनाए हुए हैं इससे यह भी तय माना जा रहा है कि यदि कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो भाजपा कलावती को उनकी पसंद की सीट से उतार सकती है। ऎसे में यह सीट भाजपा की झोली में जा सकती है। दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बढते दखल से नाराज हैं। वे चाहते हैं कि झाबुआ उनका संसदीय क्षेत्र है, इसलिए वहां किसी और नेता का दखल नहीं होना चाहिए।