पूजापाठ और तैयारियों में जुटे प्रत्याशी

shailendra gupta
भोपाल। भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद उम्मीदवार दिल्ली और भोपाल से अब अपने क्षेत्रों में रवाना हो गए हैं। उनका पहला दिन मंदिरों में पूजन अर्चना में बीता। उन्होंने सत्ता में आने के लिए आशीर्वाद मांगा।

इसके साथ ही वे शनिवार से चुनावी प्रचार में कूद जाएंगे। इधर पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों को 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करने के लिए कहा है। वहीं, पार्टी को अब नाराज और असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को मनाने की चिंता है। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताआें को तैनात किए जाने की रणनीति बनाई जा रही है। भाजपा ने अपनी पहली 147 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

घोषित उम्मीदवार अब अपने क्षेत्रों में रवाना हो गए हैं। इन उम्मीदवारों ने पहले दिन मंदिरों में जाकर पूजन अर्चना की। नरेला उम्मीदवार विश्वास सारंग ने शुक्रवार सुबह होशंगाबाद जाकर नर्मदा स्नान किया। इसके अलावा अन्य विधायक और उम्मीदवार अपने-अपने आस्था केंद्र दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंचे। इधर शुक्रवार दोपहर कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया प्रदेश कार्यालय पहुंचे। हालांकि उनकी यहां पर किसी से मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें राजनगर से जीत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि राजनगर उनके लिए नया नहीं है।

असंतुष्टों की नाराजगी
पहली सूची जारी होने के बाद अब पार्टी को नाराज और असंतुष्ट कार्यकर्ताओं की नाराजगी की चिंता सताने लगी है। मालूम हो कि पार्टी ने कई ऐसे लोगों को टिकट दिया है जिनसे स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। बताते हैं कि पार्टी ऐसे नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तैनात करने की तैयारी कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!