भोपाल। प्रत्याशी बदलने की कड़ी में कांग्रेस ने सीधी जिले की देवसर विधानसभा सीट से नामांकन के आखिरी दिन एचएल प्रजापति को बदलकर वंशमणि वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। उनकी घोषणा के साथ आनन-फानन में पार्टी हैलीकॉप्टर की मदद से बी फार्म पहुंचाया।
हालांकि नामांकन दाखिले के लिए निर्धारित समय के एक दो मिनट पहले ही वर्मा अपना बी फार्म निर्वाचन अधिकारी दे पाए। उल्लेखनीय है कि एचएल प्रजापति सरकारी नौकरी में थे और उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हो पाया। इस स्थिति में कांग्रेस को अपना प्रत्याशी बदलना पड़ा। यह बता दें टिकट नहीं मिलने के चलते वर्मा सपा से अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके थे।
उधर आलोट में सांसद प्रेमचंद गुड्डू के भारी दवाब के कारण उनके बेटे अजीत बौरासी को बी फार्म देकर पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। कांग्रेस ने यहां पहले गुड्डू के सहयोगी पप्पू बौरासी को टिकट दी थी लेकिन अगली सूची में यहां से कमल परमार प्रत्याशी बना दिए गए। खबर है कि गुड्डू के बेटे अजीत ने शुक्रवार को बी फार्म के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यदि ऐसा हुआ तो इसे गुड्डू की बड़ी जीत माना जाएगा।