जो कुछ भी होता है उसमें ईश्वर की मर्जी होती है: सुरेश पचौरी

भोपाल। भोजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची में जब उनके नाम का ऐलान हो रहा था, तब वे भोपाल में अपने बंगले पर समर्थकों से मिलजुल रहे थे। और टिकट मिलने की खबर के बाद से वे मोर्चाबंदी में जुट गए हैं। पचौरी कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

पचौरी से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें भोजपुर से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर थी,वे बोले-हां बिल्कुल। उन्होने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उतरने का आदेश दिया, जिसे शिरोधार्य कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे पचौरी ने कहा कि वे ईश्वरवादी व्यक्ति हैं और जो कुछ भी होता है,उसमें ईश्वर की मर्जी है।

भोजपुर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि भोजपुर उनकी जन्मभूमि है और यहां रहने वाले लोगों से उनका पारिवारिक नाता है। इसलिए यहां से चुनाव लड़ना उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है। वे बोले- इस क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी चिंता हमेशा से रही है, और इस दिशा में वे प्रयासरत भी रहे हैं।

जब उनसे पूछा गया कि किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, पचौरी ने कहा कि हम भाजपा के दस वर्ष के शासनकाल में हुए विकास के दावों की हकीकत लेकर जाएंगे। जनता की भावनाओं का इस सरकार ने अनादर किया है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });