रिटायर्ड जज ने महिला को जलाया

shailendra gupta
भोपाल। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक रिटायर्ड जज को छतरपुर मध्यप्रदेश निवासी एक महिला को जिंदा जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पड़ौसियों ने जज के निवास से महिला को जली हुई अवस्था में निकाला और अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।

रिटायर्ड जज से वैवाहिक संबंध होने का आरोप लगाने वाली मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी तलाक शुदा महिला को गुरूवार की रात ढाई बजे नारियल कोठी मधुबन रोड पर आग लगाकर मारने का प्रयास किया गया। महिला की चीख पुकार सुनने के बाद मुहल्ले के लोगों ने उक्त महिला को जली अवस्था में सिम्स के बर्न यूनिट में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की शाम  चार बजे अग्निदग्धा में दम तोड़ दिया।

वो पुलिस के पास गई थी मदद मांगने लेकिन....
इस घटना का आश्चर्य जनक पहलू यह है कि गुरूवार की दोपहर से मृतिका ने कोतवाली थाने में रिटायर्ड जज पर विज्ञापन के माध्यम से तीन वर्ष पूर्व विवाह करने का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस उक्त महिला की बातों को नजर अंदाज करते हुए उससे लिखित शिकायत लेकर महिला को चलता कर दिया। अगर कोतवाली पुलिस महिला को जरा सी भी संरक्षण देती तो शायद वह महिला आज जीवित होती लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते दूसरे प्रदेश से अपना हक जताने आई महिला को जलाकर मारडाला गया।

मौत से पहले बयान लेने भी नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
बताया जाता है कि 12 घंटे तक सिम्स के बर्न यूनिट में जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद भी महिला का बयान लेने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था। कोतवाली पुलिस घटना के बाद रिटायर्ड जज और  उसके पुत्र को गिरफ्तार करके आगे की पूछताछ कर रही है।

वो तो सड़क किनारे बैठी रो रही थी..
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के छतरपुर में रहने वाली 40 वर्षीय सेरोलीना मसीह 6 नवम्बर को छतरपुर से रायपुर पहुंची और बिलासपुर में रहने वाले रिटायर्ड जज आर आर भारद्वाज का पता पूछते शहर आ गई और मधुबन रोड नारियल कोठी में रहने वाले रिटायर्ड जज के घर पहुंचकर अपना गुजारा भत्ता मांगने लगी। रिटायर्ड जज ने अपने घर से उसे भगा दिया। महिला सड़क किनारे बैठकर रोती रही तभी एक व्यक्ति ने उसे थाना जाने की सलाह दी।

तीन साल पहले हुई थी शादी
सेरोलीना मसीह सीधे कोतवाली थाना पहुंची और थाना प्रभारी को बताया कि नारियल कोठी में रहने वाले रिटायर्ड जज आर आर भारद्वाज ने तीन वर्ष पूर्व अखबार में विज्ञापन दिया था कि तलाक शुदा एवं विधवा परित्यागता से विवाह करना चाहते हैं विज्ञापन देखने के बाद वह श्री भारद्वाज के संपर्क में आई और उसे श्री भारद्वाज ने रायपुर बुलाया और वहां पर एक मकान में उन्होंने विवाह कर लिया उसके बाद उसका रायपुर आना जाना लगा रहा। और उसे खर्चा मिलता रहा।

वो तो बस गुजारा मांगने आई थी
महिला ने पुलिस को यह भी बताया था कि विगत तीन माह से उसे खर्चा देना बंद कर दिया गया था। उसके बाद वह रिटायर्ड जज को खोजते हुए शहर पहुंची है। महिला की बात  को पुलिस ने अनसुना कर दिया उसके बाद रिटायर्ड जज भी थाना पहुंच गए और अपना पक्ष थानेदार के समक्ष रखा। श्री भारद्वाज ने एक अनुबंध पत्र पुलिस को दिखाया उस अनुबंध पत्र पढ़कर पुलिस शांत हो गई और महिला को थाने से चलता कर दिया। लेकिन थाने से जाते वक्त महिला बार बार पुलिस से यही कर रही थी कि उसकी जान को खतरा है लेकिन पुलिस ने उक्त महिला की बातों को नजर अंदाज कर दिया।

रात 9 बजे तक रिटायर्ड जज के दरवाजे पर बैठी थी वो
गुरूवार की रात 9 बजे से महिला रिटायर्ड जज श्री भारद्वाज के घर के सामने बैठी रही। रात ढाई बजे के लगभग चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग जाग गए और देखा कि एक महिला जलती हुई इधर से उधर भाग रही है इसके बाद लोगो ने महिला को जली अवस्था में सिम्स में भर्ती कराया। 

अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले में कोतवाली सीएस पी श्री यादव का कहना है कि उन्हे पड़ोस के लोगो ने बताया कि जब महिला जलती हुई भाग रही थी तो यही कह रही थी कि रिटायर्ड जज और उनके पुत्र ने उसे जलाया है उसके बाद श्री भारद्वाज और उनके पुत्र देवजी उर्फ पप्पू भारद्वाज को गिरफ्तार करके  थाना ले आया गया है। जब पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया तब महिला का इलाज सिम्स के बर्न यूनिट में चल रहा था। 12 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच  जूझने के बाद महिला सिरोलीना मसीह की मौत हो गई। डाक्टरों का कहना था कि महिला 86 प्रतिशत जल चुकी थी। बताया जाता है कि मृतिका के दो पुत्र भी है जो छतरपुर में रहते है। बहरहाल कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!