रसोईए ने बताया कहां कहां छिपा हो सकता है नारायण साईं

shailendra gupta
भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से पकड़े गए नारायण साईं के एक पुराने सेवक ने यह खुलासा किया है कि नारायण साईं देश में कहां-कहां छुपा हो सकता है। नारायण साईं इस वक्त सूरत रेप केस मामले में पुलिस कि गिरफ्त से फरार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक सूरत पुलिस ने इंदौर के सतीश वाधवानी से नारायण साईं के बारे में पूछताछ की। ऐसी जानकारी है कि सतीश 1994 से 2011 तक नारायण साईं के यहां रसोइए के तौर पर काम करता रहा था।

वाधवानी ने पुलिस को बताया कि नारायण साईं कहीं भी छिप सकता है। वह महाराष्ट्र के किसी नक्सल इलाके से लेकर अमरकंटक में नर्मदा के पास किसी गुफा में भी जा सकता है।

वाधवानी इस बात का दावा करता है कि उसने 1992 में आसाराम से दीक्षा ली थी। उसके हिसाब से नारायण साईं महाराष्ट्र के नक्सल इलाके अलापल्ली में भी पाया जा सकता है।

वाधवानी ने बताया कि अलापल्ली नारायण साईं की पसंदीदा जगह रही है। इस बात की प्रबल संभावना है कि वह वहां हो। वह खास तौर पर गर्मियों और मानसून में वहां जाता रहा था।

नारायण साईं ने मुझे कई बार बताया था कि उसके पास ऐसी कई जगहें हैं जहां कोई नहीं पहुंच सकता है। अमरकंटक की गुफाओँ में नराण साईं की कई ऐसी सेविकाएं हैं जो गुफाओँ में रहती हैं। उन गुफाओं के भीतर जाने के लिए रेंग कर अंदर जाना होता है। नारायण साईं ने कहा था कि हम कुछ लोग ही इस आर्ट में मास्टर हैं और भीतर जाकर रह सकते हैं।'
सतीश वाधवानी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!