भोपाल। कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के साथ ही नेताओं के बगावती सुर तेज हो गए हैं। मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद भोपाल शहर जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा ने बगावती तेवर अपना लिए हैं और उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को इस्तीफा देने का मन भी बना लिया है।
गौरतलब है कि शर्मा भोपाल की मध्य सीट से दावेदारी जता रहे थे लेकिन उन्हें इस सीट से टिकट नहीं मिल पा रही है। दिल्ली में बड़े नेताओं से चर्चा के बाद भी शर्मा की दावेदारी मजबूत नहीं हो पाई।
सूत्रों की मानें तो मध्य सीट से पिछला चुनाव लड़ चुके नासिर इस्लाम या फिर साजिद अली (राजीव गांधी कॉलेज) के नाम पर मुहर लग सकती है। इस बात को जानने के बाद शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी नेताओं को अपने इरादों से अवगत करा दिया।
बताते हैं कि उन्हें प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने हुजूर से चुनाव लड़ने की सलाह दी लेकिन वे तैयार नहीं हुए। भोपाल की तीनों सीटों का ऐलान मंगलवार को ही होना था लेकिन अचानक इसे रोक दिया गया। पीसी शर्मा के इन तेवरों से कांग्रेस में खलबली मची हुई है तो भाजपा इसे सुनहरा मौका मानकर भुनाने की कोशिश में है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो भाजपा मध्य सीट से पीसी के नाम पर विचार कर सकती है।
दमोह में मलैया के मुताबिक दिया कांग्रेस का टिकिट
इधर दमोह से पिछली बार मात्र 130 वोटो से चुनाव हारने वाले पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह ने भी टिकट मिलने से नाराज होकर इस्तीफा देने का ऐलान किया है। विचारणीय सवाल यह है कि आखिर उन्हें टिकट क्यों नहीं मिली जबकि इस अंतर से हारने वाले अधिकांश पुराने प्रत्याशियों को दूसरी बार टिकट दी गई है। बताते हैं कि दमोह से चुनाव लड़ने वाले मंत्री जयंत मलैया की राजनीतिक बिसात का वो शिकार हो गए और संतोष भारती को कांग्रेस से टिकट मिल गई।