भाजपा और कांग्रेस की लास्ट लिस्ट जारी

shailendra gupta
भोपाल। केन्‍द्रीय चुनाव समिति भाजपा ने रात्रि में 11 प्रत्‍याशियों के नाम घोषित कर दिये। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने 13 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैे।

भाजपा की लिस्ट में
भोपाल मध्‍य से सुरेन्‍द्र नाथ सिंह,
हुजूर से रामेश्‍वर शर्मा,
छतरपुर से ललिता यादव,
अटेर से अरविंद भदौरिया,
बिजावर से गुड्डन पाठक,
निवाड़ी से अनिल जैन,
मनावर से कैलाश यादव,
बड़ा से हरवंश सिंह राठौर,
बड़वाह से हितेन्‍द्र सोलंकी,
नीमच से दिलीप परिहार
तथा पनागर इन्‍दू तिवारी
का नाम तय किया गया हैं।
अभी विदिशा एवं एक अन्‍य सीट पर उम्‍मीदवार की घोषणा नही हुई हैं।

इधर अ.भा. कांग्रेस कमेटी ने म.प्र. विधान सभा चुनाव के लिए कंग्रेस के 13 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें रतलाम शहर से प्रत्याशी को बदला गया है। कांग्रेस पूर्व में तीन किस्तों में 217 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। आज घोषित प्रत्याशियों को मिलाकर पार्टी 229 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। नरेला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार की घोषणा देर रात्रि में संभावित है।
आज  अ.भा. कांग्रेस कमेटी ने जिन प्रत्याशियों की घोषणा की है, वे हैं -

मुरैना-दिनेश गुर्जर,
ग्वालियर ग्रामीण-रामसेवक सिंह गुर्जर,
सेवढ़ा-घनश्याम सिंह,
छतरपुर-आलोक चतुर्वेदी,
बिजावर-राजेश शुक्ला,
पन्ना-श्रीमती मीनासिंह यादव,
जबलपुर केंट-सर्वेश्वर श्रीवास्तव,
बालाघाट-उम्मेद लिल्लन,
भोपाल मध्य-आरिफ मसूद,
हुजूर-राजेन्द्र मंडलोई,
बुधनी-महेन्द्र सिंह चौहान,
खातेगांव-श्याम होलानी तथा
रतलाम सिटी से डाॅ. राजेश शर्मा के स्थान पर श्रीमती अदिति देवसर

को प्रत्याशी बनाया गया है। नरेला विधान सभा के लिए प्रत्याशी की घोषणा होना शेष रह गया है।   


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!