मंदसौर(उमेश नेक्स)। शिवराज के सुशासन में आज जिले के हर विभाग में ऐसे कई दुशासन बैठे है जो जनता के इज्जत आबरू के साथ उनके हकों का भी चिर हरण कर रहे है और जिन्हें संरक्षण शिवराज के ही आस पास बैठे लोग यानि मंत्री और विधायक दे रहे है ऐसे ही एक दुशासन यानि भ्रष्टाचारी रावण को उज्जैन लोकायुक्त टीम ने पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरोठ के एक चर्चित निजी कुरैशी अस्पताल का नया पंजीयन देने के नाम पर अस्पताल के डॉ.राहुल खंडारे से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सालिगराम चोहान ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कि जिसकी शिकायत उज्जैन लोकायुक्त को की गयी उसके बाद शुक्रवार के दिन दोपहर साढ़े तीन बजे लोकायुक्त टीम जिला अस्पताल परिसर में स्थित नर्सेस ट्रेनिग सेंटर में पर पहुँची जहाँ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सालिगराम चोहान उर्फ़ नकली बाल की दुकान वाले साहब को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा और कार्यवाही पूरी कर पच्चीस हजार की जमानत पर छोड़ा, कार्यवाही के दोरान उज्जैन लोकायुक्त की टीम में डीएसपी एम.ए़स.शक्तावत, निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक सतीश वंश, आशीषसिंह, सतीश रेस्निया, जगदीश पाटिल, के.ए़स.कैथवास आदि थे
नियुक्तियों में भी की खूब गोलमाल
शिवराज के सुशासन के इन दुशासनों में मंदसौर जिले में खूब लुट मचाई है जिला स्वास्थ्य विभाग में नकली बाल की दुकान यानि सालिगराम चोहान ने अपने सहयोगी विपिन गुप्ता के सहयोग से लाखोँ रुपया ले कर कई फर्जी नियुक्तियां की है...? अगर इनके कार्यकाल की निष्पक्ष जाँच हो जाए तो और भी यूपी से भी बड़े घोटाले सामने आ सकते है...?
क्या विपिन गुप्ता पर बनेगा केस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का मुख्य एजेन्ट यानि जिला अस्पताल का चर्चित बाबु विपिन गुप्ता जो शासन के नियमों के विरुद्ध अटेचमेंट पर है इन पर भी क्या लोकायुक्त केस दर्ज करेगा...? क्योकि रिश्वत की राशी में पाँच हजार रूपये बाबु विपिन गुप्ता को देने की बात भी सामने आई है और ये हर कोई जनता है की साहब गुप्ताजी की राय लिए बगैर कोई काम नही करते है...!