भोपाल| मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची ने असंतोष बढ़ा दिया है। भोपाल से लेकर इंदौर तक में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है और नेताओं पर टिकट में सौदेबाजी तक के आरोप लग रहे हैं।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 115 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, मगर इस सूची के जारी होने के बाद किसी तरह का असंतोष नहीं पनपा, मगर मंगलवार की रात को जारी 82 उम्मीदवारों की दूसरी सूची ने असंतोष की आग को भड़का दिया है।
दूसरी सूची जारी होने के बाद बुधवार को राजधानी भोपाल के कांग्रेस दफ्तर में भोपाल सहित अन्य स्थानों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इंदौर में तो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पुतला दहन तक किया। इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से दावेदार संजय शुक्ला ने तो इंदौर के जिलाध्यक्ष प्रमोद टंडन पर लेन देन का आरोप लगाया है।
पार्टी में दूसरी सूची जारी होने से कांग्रेस में बढ़े असंतोष ने हाईकमान को तीसरी सूची जारी किए जाने से पहले मंथन करने को मजबूर कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस की दूसरी सूची में ऐसे नेताओं को उम्मीदवार बना दिया गया है, जो वर्षो से राजनीति में सक्रिय नहीं है और उन्होंने कभी चुनाव लड़ा भी है तो मुकाबले में तीसरे व चौथे नंबर पर रहे हैं।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को गंभीर नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि कुछ कार्यकर्ताओं के विरोध को असंतोष नहीं माना जा सकता, क्योंकि पार्टी के हर विधानसभा क्षेत्र में हजारों कार्यकर्ता होते हैं।