भोपाल। प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) फर्जीवाडे में दोबारा हत्थे चढ़े आईएएस अफसर के दामाद तरंग शर्मा से एसटीएफ ने करीब आधा दर्जन लग्जरी कारें बरामद की हैं। इनकी कीमत करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।
एसटीएफ का दावा है कि उक्त लग्जरी कारें तरंग ने पीएमटी फर्जीवाडे की काली कमाई से खरीदीं थी। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ टीम तरंग को लेकर चूना भट्टी स्थित उसके ट्रेवल्स के दμतर पहुंची, जहां पार्किंग में मौजूद इन लग्जरी कारों को जब्त कर लिया गया। बताया जाता है कि यह सभी गाड़ियों विभिन्न सरकारी विभागों में अटैच हैं।
मालूम हो कि 2013 के पीएमटी फर्जीवाडेÞ के आरोपियों डॉ. पंकज त्रिवेदी, नितिन मोहिंद्रा, सीके मिश्रा, अजय सेन और तरंग शर्मा द्वारा 2012 में भी पीएमटी फर्जीवाड़ा किया गया था। इस मामले में एसटीएफ ने सभी आरोपियों को 14 नवंबर तक के लिए पीआर पर ले रखा है। इस मामले में गत 11 अक्टूबर को सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रमोद पुत्र राधेश्याम शर्मा ने व्यापम के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. पकंज त्रिवेदी, कर्मचारी नितिन महेन्द्रा, अजय कुमार और सीके मिश्रा के खिलाफ जालसाजी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को एमपी नगर पुलिस ने एसटीएफ को सौंप दिया है।
अन्य से 50 लाख जब्त
एसटीएफ ने डॉ. पकंज त्रिवेदी, कर्मचारी नितिन महेन्द्रा, अजय कुमार और सीके मिश्रा के ठिकानों पर दबिश देकर करीब 50 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। इसके पूर्व एसटीएफ डॉ. संजीव शिल्पकार के घर से 1 करोड़ 30 लाख रुपए बरामद कर चुकी है।