काका भतीजे कि चिंन्ता बढा रहे है शांतिलाल

बड़वानी ‘प्रवीण सोनी’ बड़वानी विधानसभा मे काका भतिजे आमने सामने है । भाजपा से प्रेमसिंह पटेल चार बार जितने के बाद पांचवी बार जितने कि तैयारी मे है वही इनका विजयरथ रोकने के लिए व्रर्तमान जिला पंचायतध्यक्ष रमेष पटेल व कांग्रेस के उम्मीदवार इस बार विजयरथ रोकने मे भरसक प्रयास करते दिख रहे है। दोनो पार्टी मे गुटबाजी दिख रही है।

वही इस बार भाजपा के बागी होकर ष्षांतीलाल निंगवाल ने र्निदलीय चुनाव लडा तो परीणाम चैंकाने वाले आ सकते है ।श्री ष्षांतीलाल जी ने अपना नामंकन तो दाखील कर दीया है सुत्र बता रहे है अगर संषोधन कर पार्टी ने उन्है टीकट नही दीया तो इनका लडना तय है ।सुत्रो के अनुसार भाजपा का विधायक विरोधी खेमा ष्षांतीलाल को हिम्म्त दे राहा है। नामंकन दाखील करते वक्त सीलावद के दमदार नेता  तेजमल भावसार व बड़वानी के भाजवा पार्षद प्रवीण पांडे साथ मे थै। शांतिलाल को कांग्रेस व भाजपा के असंतुषठ नेता का साथ दिखता नजर आ रहा है वही काका भतीजे कि चिन्ता भी बढ रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });