गौर, गुप्ता, सारंग और सक्सेना ने जमा किए पर्चे, प्रचार शुरू

shailendra gupta
भोपाल। नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर और गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित विधायक विश्वास सारंग ने मंगलवार को अपने नामांकन फार्म जमा किए। नामांकन फार्म के साथ जमा किए गए शपथपत्र के अनुसार कोई भी करोड़पति नहीं है।

हालांकि, गुप्ता और गौर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण अदालत में सिद्ध नहीं हो सके तो सिर्फ सारंग के खिलाफ एक आपराधिक प्रकरण वर्तमान में दर्ज है, लेकिन किसी भी मामले में सजायाफ्ता नहीं है।

मंगलवार को सबसे पहले गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के प्रत्याशी संजय सक्सेना ने एसडीएम ऋतु चौहान के सामने नामांकन दाखिल किया। सक्सेना के साथ दर्जनों वाहन और सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते पहुंचे। इसके बाद 12:45 बजे नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने भी एसडीएम चौहान के सामने अपना नामांकन जमा किया।

गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना फार्म भरा। गौर के साथ कृष्णा गौर और सैकड़ों कार्यकर्ता थे। दोपहर एक बजे नरेला विधायक विश्वास सारंग ने नामांकन फार्म जमा किया। उनके साथ सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके ठीक बाद 1:25 बजे मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने एसडीएम चंद्रमोहन मिश्रा के सामने शपथ लेकर फार्म जमा किया। गुप्ता के साथ बीडीए अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह, अशोक पांडे, रामदयाल प्रजापति मौजूद थे। मध्य विधानसभा से सीपीआई प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार शैली और कांग्रेस प्रत्याशी कमर अली ने नामांकन फार्म जमा किया।

डागा, सूद ने लिया फार्म
जिला निर्वाचन कार्यालय से मंगलवार को मध्य विधानसभा से कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीम, नरेला से पूर्व महापौर सुनील सूद एवं शाहवर आलम ने, गोविंदपुरा से रामपाल घोंसले तथा हुजूर से भाजपा के जितेंद्र डागा ने नामांकन फार्म खरीदा।

बमुश्किल चस्पा किया संपत्ति ब्यौरा
नरेला विस से नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग ने दोपहर करीब एक बजे पर्चा दाखिल कर दिया था। नियमानुसार तीन बजे तक रिटर्निंग आफिसर को अपने कक्ष के बाहर प्रत्याशियों का संपत्ति विवरण चस्पा करना होता है। हालांकि, चार बजे तक भी विश्वास सारंग का संपत्ति विवरण चस्पा नहीं किया गया। ऐसे में मीडिया कर्मियों के संपत्ति विवरण मांगने के बाद ही एसडीएम सिंघी ने चस्पा करवाया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!