भोपाल। पीएमटी फर्जीवाडे में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपियों से रविवार को एसटीएफ के एडीजी सुधीर कुमार साही ने पूछताछ की। दोपहर 2 बजे डॉ. पंकज त्रिवेदी, नितिन मोहिंद्रा, अजय सेन, सीके मिश्रा, तरंग शर्मा के साथ तीसरे गिरोह के सरगना डॉ. संजीव शिल्पकार और जूनियर डॉक्टर विकास सिंह को एडीजी कार्यालय ले जाया गया।
जहां, आरोपियों से एक-एक कर एडीजी ने पीएमटी 2013 और 2012 के फर्जीवाडे के बारे में अलग-अलग पूछताछ की। गिरोह के सरगनाओं और व्यापम के अफसरों के बीच आपसी मिलीभगत उजागर करने एडीजी ने आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीकों से मामले से जुडे कई बिंदुआें पर सवाल- जवाब किए। इस दौरान आरोपियों को एक-दूसरे के सामने लाकर प्रतिप्रश्न भी किए गए।
मालूम हो कि पीएमटी मामले के आरोपियों डॉ सागर व सुधीर राय की गिरफ्तारी के बाद डॉ. पंकज त्रिवेदी, नितिन मोहिंद्रा, सीके मिश्रा, अजय सेन और तरंग शर्मा को गिरफ्तार किया था।
डॉ. सागर व राय को लाया जाएगा ट्रांजिट रिमांड पर
2013 पीएमटी मामले के मुख्य सूत्रधार डॉ. सागर और सुधीर राय सोमवार को इंदौर न्यायालय में पेश होंगे। एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए आवेदन कर दिया है। सोमवार को दोनों कोन्यायालय में प्रस्तुत कर 14 नवंबर तक रिमांड पर लिया जाएगा।