शिवपुरी में यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ बंटे पर्चे

shailendra gupta
भोपाल। शिवपुरी में आज यशोधरा राजे सिंधिया ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। शिवपुरी से आ रही यह तो एक प्रमुख खबर है ही साथ ही यह भी संलग्न सूचना आ रही है कि इस दौरान वहां यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ पर्चे बांटे गए।

किसी अंजान व्यक्ति द्वारा वितरित कराए गए इन पर्चों में यशोधरा राजे सिंधिया से कई तीखे सवाल किए गए हैं हैं। बताया जाता है कि इन पर्चों में यशोधरा राजे सिंधिया से पूछा गया है कि :—
  1. चुनाव जीतने के बाद आपका निवास कहां होगा? अमेरिका/दिल्ली/ग्वालियर/शिवपुरी
  2. पहले नौ साल के अपने विधायक काल में आपकी कोई बड़ी उपलब्धि नहीं ऐसा क्यों?
  3. यहां की जनता का मुख्य व्यवसाय खदानें थी उन्हें आपने बंद करवाकर जनता की रोजी-रोटी क्यों छीन ली?
  4. 2003 में आपको जनता ने पांच साल के लिये चुना था फिर अचानक आपका शिवपुरी की जनता से मोह भंग क्यों हो गया?
  5. शिवपुरी की जनप्रतिनिधि होने के बाबजूद आपका सम्पर्क केवल शहर के चुनिंदा पूंजीपतियों से ही रहा क्यों?
  6. मासूम उत्सव गोयल की निर्मम हत्या करने वालों की अप्रत्यक्ष रूप से मदद की क्यों?
  7. मासूम उत्सव गोयल की जान की तुलना में आपने अपने पूर्वजों की मूर्ति को अधिक महत्व दिया क्यों?
  8. मासूम पर आपने मुकदमे के बाद आक्रोशित भीड़ पर मुकदमे दर्ज करवाये क्यों?
  9. आपने हत्यारों को बचाने के लिए समूचे अग्रवाल समाज के सामने मासूम उत्सव के पिता पर हाथ रखकर झूठी कसम खाई क्यों?
  10. आप अपने बेटे को लेकर यहां संभावनाऐं तलाश रहीं है जबकि आपका बेटा 365 दिन में से 3 दिन भी यहां नहीं रहता, फिर ये महत्वाकांक्षा क्यों?
  11. शिवपुरी में रहने वाले लोगों(बुजुर्ग भी) के साथ मुलाजिमों जैसा व्यवहार करती हो क्यों?
  12. उपरोक्त प्रश्नों का समाधान करने के उपरान्त हमसे वोट मांगे अन्यथा...

...यशोधरा भगाओ, शिवपुरी बचाओ...


इस पर्चे में कहीं से कहीं तक कोई नाम या किसी प्रिंटिंग प्रेस का नाम-पता नहीं छपा जिससे यह पता करना मुश्किल है कि आखिरकार यशोधरा के विरोध में यह पर्चें किसने छपवाए एवं कहां पर छापे गए। सिंधिया के गुप्तचर एवं समर्थक नेता इन पर्चों की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं। देखते हैं इसके पीछे किसका नाम निकलकर सामने आता है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!