ओपिनियन पोल्स से कांग्रेस का वाकआउट

shailendra gupta
नई दिल्ली। चार राज्यों में चुनाव से पहले कराए गए ओपिनियन पोल में कांग्रेस को नुकसान की आशंका है. ओपिनियन पोल के नतीजे तब आ रहे हैं जब इसे बंद करने पर भी राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस ने अपने नेताओं से कहा है कि वे ओपिनियन पोल्स पर होने वाली चर्चाओं में हिस्सा न लें. कांग्रेस के नेता कहते रहे हैं कि ओपिनियन पोल पैसों से कराए जा रहे हैं.

बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर ओपिनियन पोल को लेकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अब जब हार दिख रही है तो कांग्रेस को ओपिनियन पोल में खोट ही खोट दिखती है.

कांग्रेस की नाराजगी का एक कारण ये समझ आता है कि ज्यादातर ओपिनियन पोल के नतीजे उसके खिलाफ दिख रहे हैं. आइए देखते हैं क्या कहते हैं दो ताजा सर्वे.

क्या कहते हैं सर्वे
दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले कराए गये कई ओपिनियन पोल में बीजेपी की बल्ले बल्ले नजर आ रही है.

इंडिया टुडे-ओआरजी के सर्वे के मुताबिक 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में बीजेपी 36 सीट लेकर सरकार बना सकती है, जबकि कांग्रेस को 22, आम आदमी पार्टी को 8 और अन्य को 4 सीट मिल सकती है.

सर्वे के मुताबिक 230 सदस्यों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी 143 सीट जीतकर सत्ता में वापसी कर सकती है जबकि कांग्रेस के पाले में 78 सीट जा सकती है. अन्य के खाते में 3 सीटें जाने का अनुमान है.

सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46, कांग्रेस को 42 और अन्य को 2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

इंडिया टुडे के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 105 सीटें, कांग्रेस को 76 और अन्य को 19 सीटें मिल सकती हैं.

टाइम्स नाउ-सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक भी जिन चार राज्यों में अगले एक महीने में चुनाव होने है उनमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आ रही है.

टाइम्स नाउ-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक 200 सीटोंवाले राजस्थान में बीजेपी को 112 और कांग्रेस को 65 सीटें मिलने का अनुमान है.

सर्वे के मुताबिक 230 सीटों वाले मध्यप्रदेश बीजेपी को 126 और कांग्रेस को 88 सीटें और अन्य को 16 मिलने का अनुमान है.

90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46, कांग्रेस को 41 और बाकी को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

दिल्ली में टाइम्स नाउ-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 24, बीजेपी को 25 और आम आदमी पार्टी को 18 सीटें मिलने का अनुमान है.

गौरतलब है कि एबीपी न्यूज नीलसन के सर्वे में भी केजरीवाल किंग मेकर बनकर उभरे थे.

एबीपी न्यूज नीलसन के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 22, बीजेपी को 28, आप को 18 और अन्य को 2 सीट तक मिल सकती है. मतलब दिल्ली में आप पार्टी के समर्थन के बिना ना तो कांग्रेस सरकार बना सकती है ना ही बीजेपी. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल का दावा है कि वो ना तो किसी का समर्थन करेंगे...ना ही किसी से समर्थऩ लेंगे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!