रायसेन। जिले के सिलवानी विधान सभा को अपने पक्ष में करने के उद्वेश्य को लेकर चल रही कांग्रेस ने टिकट की चाहत में पिछले दो वर्षों से क्षेत्र में घूम-घूम कर अपने पक्ष में माहौल बना रहे कांगेसियों की नही चली और क्षेत्र में भाजपा से कांग्रेस में आए देवेंद्र पटेल को कांग्रेस ने टिकिट दे दिया गया।
इस कारण चन्द कार्यकर्ताओं का विरोध सडकों पर आ गया तथा चल रहे टिकट के विवाद ने आज आंदोलन का रूप ले लिया। इसी के चलते बुधवार को सिलवानी के बजरंग चौराहे पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने सुरेश पचौरी मुर्दाबाद ओैर देवेन्द्र पटैल मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा इन दोनों नेताओं का पुतला दहन किया।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सभी कांगे्रसी पॉच साल से हर समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे है और हाईकमान ने अपनी ही बनाई गाइड लाइन को हटाते हुए एक ऐसे व्यक्ति को टिकिट दिया जो की कुछ दिन पूर्व ही बीजेपी से कांगे्रस में आया हुआ था।
वही काग्रेस के वरिष्ठ नेता बसीम भाई ने कहा की हम हाई कमान के इस फैसले का विरोध करते है ओर इस चुनाव मे सभी कांगे्रस के लोग देवेन्द्र पटैल का विरोध करेगे ।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द्र सिंह पटेल का कहना है कि वरिष्ठ नेताओं के निर्णय से हम सभी सहमत है तथा सभी कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस को जिताने के लिए काम करेगें।
पुतला दहन के समय जावेद खान पार्षद,भल्लू भाई,लईक खान,लतीफ खॉ,परवेज मम्मा,हफीज मंसूरी,इरफान टाटा आदि उपस्थित थे।
इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर डीके सिंह का कहना है कि मुझे पुतला दहन की जानकारी मीडिया से मिली है सिलवानी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा गया है जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।