भोपाल। अपनी गुंडई राजनीति के लिए प्रतख्यात मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री ने चुनाव आयोग को ठोकर मारने के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को निशाने पर लिया है। कहा है कि 'खुद माधवराव भी आ जाएं तो मुझे नहीं हरा सकते।'
इस बार महू से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से चुनौती दिए जाने की खबरों पर कैलाश विजयवर्गीय पूरे सिंधिया खानदान पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि दस सिंधिया या खुद दिवंगत माधवराव सिंधिया में भी उनको हराने की ताकत नहीं है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि विजयवर्गीय महू से ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन विजयवर्गीय ने दावा किया है कि वो इस बार महू से पिछले चुनाव की तुलना में तीन गुना वोट से जीतेंगे।
इससे पहले विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे कहा था कि वह मध्यप्रदेश में सिंधिया को कोई चुनौती नहीं मानते हैं, वह सिर्फ एक चॉकलेटी ब्वॉय से ज्यादा कुछ नहीं हैं और चेहरे पर वोट नहीं मिलते हैं। इसी के साथ उन्होंने मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि सचिन क्रिकेट के मैदान में और रेखा सिल्वर स्क्रीन पर ठुमके लगते हुए ही अच्छी लगती हैं।