भोपाल। एआईसीसी के पर्यवेक्षक बन कर भोपाल आए केंद्रीय मंत्री हरीश रावत को जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा के समर्थकों ने खरी-खरी सुनाई। रावत शर्मा की मान मनौवल करने रविवार सुबह उनके निवास पर पहुंचे।
यहां जिला प्रवक्ता गुड्डू चौहान व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दस साल से संघर्ष करने वाले बाहर हो गए और छह महीने पहले तक घर में बैठने वाले चुनाव लड़ रहे हैं। रावत ने शर्मा को समझाइश दी कि पार्टी उनका ध्यान रखेगी। रावत होशंगाबाद से टिकट कटने से नाराज मानक अग्रवाल के निवास पर भी पहुंचे।
शाम को रावत ने दिग्विजय सिंह, मोहन प्रकाश, रामेश्वर नीखरा और अन्य नेताओं के साथ रूठे नेताओं और बागी प्रत्याशियों से फोन पर चर्चा की और समझाइश दी। बोगियों को मनाने के लिए स्थानीय प्रभावशाली नेताओं से संपर्क किया जा रहा है। पार्टी मानती है कि करीब 30 बागी सिरदर्द बने हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर को समझा बुझा लिया गया है।