ग्वालियर। दस वर्ष में प्रदेश के नेताओं में जनसेवा का नहीं लाल बत्ती का मोह बढ़ा है। जिसे देखो, वहीं लाल बत्ती और अपनी पट्टिका (नाम पट्टिका) लिए घूम रहा है। किसी को सांसद की पट्टिका मिल गई तो किसी को विधायक की, किसी को निगम, मंडल की। इसके साथ ही खास लोगों को और भी बहुत कुछ मिला पर जनता को क्या मिला?
यह बात केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री और मप्र कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को यहां ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के कोटेश्वर मैदान पर कांग्रेस की चुनावी सभा के आगाज पर कही।
प्रदेश की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा- अब तो तवे पर पड़ी रोटी भी पलटना चाहती है, जो दस साल से एक ही तरफ से सिक रही है।
अंचल के श्योपुर जिले से चुनावी सभाओं का आगाज करते हुए विजयपुर और फिर मुरैना जिले में सबलगढ़, जौरा क्षेत्र में सभा संबोधित करने के बाद यहां पहुंचे श्री सिंधिया ने जनता से कहा- मैं आपके बीच हमेशा कुछ न कुछ देने के लिए आता हूं पर आज पहली बार कुछ मांगने आया हूं। अगर आपको मुझ पर विश्वास है, आप विकास चाहते हैं तो हाथ उठाकर मुझे भरोसा दिलाएं कि मैंने आपके सामने कांग्रेस का जो सिपाही ( प्रद्युम्न तोमर) चुनाव मैदान में उतारा है, उसका साथ देकर कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे।
आधा घंटे के भाषण में श्री सिंधिया ने 12 मिनट तक प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद पांच मिनट तक जनता के साथ सिंधिया परिवार के रिश्तों की बात कही तो इतने ही समय तक केंद्र सरकार की योजनाएं और अंचल में कराए गए विकास कार्य गिनाए। तीन मिनट क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न तोमर द्वारा कराए गए कार्यों की तारीफ में लगाए।
इस मौके पर ग्वालियर सीट से पार्टी के उम्मीदवार विधायक प्रद्युम्न तोमर ने पांच साल में क्षेत्र में कराए काम गिनाए और जनता से एक बार फिर आशीर्वाद मांगा। सभा का संचालन विधानसभा क्षेत्र प्रभारी चंद्रमोहन नागौरी ने और आभार प्रदर्शन महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रमा पाल ने किया।
बिजली के लिए 30 करोड़
उधर, बड़ौदा और वीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में हुई जनसभा में श्री सिंधिया ने अपने पिता स्व. माधवराव सिंधिया के नाम पर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। साथ ही भाजपा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जमकर कोसा और कई लुभावने वादे भी मंच से किए। वीरपुर की आमसभा में उन्होंने विजयपुर विधानसभा में बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 30 करोड़ देने की घोषणा की। वहीं बड़ौदा में डैम बनाने की घोषणा की।