आचार संहिता: तीन कर्मचारियों को नोटिस जारी

shailendra gupta
सीहोर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा बिलकिसगंज स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 104 के बीएलओ सहायक शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी यादव, ग्राम लीलाखेडी तहसील इछावर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 115 बीएलओ गुरूजी श्री शिवनारायण मालवीय तथा उप पंजीयक तहसील इछावर श्री मेहबूब खां को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

जारी सूचना पत्र में बताया गया है कि बीएलओ सहायक शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी यादव एवं बीएलओ गुरूजी श्री शिवनारायण मालवीय को विगत 2 नवम्बर को इछावर में आयोजित बैठक में उपस्थित रहने की सूचना दी गई थी किन्तु सूचना प्राप्ति के बाद भी वे बैठक में उपस्थित नहीं हुई। इसी तरह उप पंजीयक इछावर श्री मेहबूब खां भी 2 नवम्बर को कार्यालय निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा इस कृत्य को शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता एवं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही का द्योतक होकर म.प्र.सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन माना गया है। इस कदाचार के लिए बीएलओ सहायक शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी यादव, बीएलओ गुरूजी श्री शिवनारायण मालवीय तथा उप पंजीयक तहसील इछावर श्री मेहबूब खां को म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अंतर्गत क्यों न निलंबित किया जाए अथवा एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का दण्डादेश पारित किया जाए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कियावत ने 2 नवम्बर को इछावर, नसरूल्लागंज तथा बुधनी पहुंचकर बीएलओ की बैठक / कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नैतिक मतदान एवं शतप्रतिशत मतदान ही हमारा लक्ष्य है। कलेक्टर ने बीएलओ की निर्वाचन प्रक्रिया में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव तथा मतदाता जागरूकता वृद्धि ये दोनों ही महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व बीएलओ के है। उन्होंने कहा कि इस बार शतप्रतिशत महिला मतदाता मतदान करें ये भी हमारी प्राथमिकता होना चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि जो बीएलओ अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से अंजाम देंगे उन्हें जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि मतदान तिथि से सात दिवस पूर्व बीएलओ को फोटो युक्त परिचय पत्र की मतदाता पर्ची भी प्रत्येक मतदाता को प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाता जागरूकता हेतु अपने कार्यक्षेत्र में कार्यरत समस्त शासकीय अमले की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित करें। 

मतदाता जागरूकता अभियान में महिला मतदाताओं पर विशेष फोकस करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ के पास निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे समस्त अधिकारियों के संपर्क नंबर होना चाहिए। इस अवसर पर सभी बीएलओ को मतदान हेतु शपथ पत्र भी वितरित किए गए ताकि वे प्रत्येक मतदाता से शपथ पत्र भरवाकर यथाशीध्र निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ एसएमएस द्वारा निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया तथा गतिविधियों से आयोग को अवगत कराएंगे। एसएमएस प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी सीईओ जिला पंचायत डॉ. आर.आर.भोंसले द्वारा प्रदान की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!