भाजपा में बढ़ती ही जा रही है बागियों की टोली

shailendra gupta
भोपाल। बुधवार को भाजपा के 72 उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही प्रदेश भर में कई सीटों पर असंतोष और बगावत की आवाज बुलंद होने लगी है। कई सीटों पर तो भाजपा के खिलाफ भाजपा ही चुनाव मैदान में है।

चौधरी राकेश सिंह के भाई मुकेश चौधरी को मेहगांव से टिकट मिलने पर मौजूदा विधायक राकेश शुक्ला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। वहीं बैतूल से हेमंत खंडेलवाल को टिकट मिलने पर पार्टी नेता राजीव खंडेलवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

इंदौर, शिवपुरी, भिंड, शाजापुर और रतलाम जिले से भाजपा के बुधवार को घोषित प्रत्याशियों के विरोध में टिकट कटने से नाराज नेताओं के समर्थकों ने प्रदर्शन आदि करके विरोध दर्ज कराया। रतलाम से हिम्मत कोठारी ने सुसनेर से संतोष जोशी के खिलाफ नाराजगी जताई है।

इधर, बैतूल में हेमंत खंडेलवाल को टिकट मिलने से नाराज राजीव खंडेलवाल ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मेहगांव से दो बार के विधायक ने कहा वे चुनाव अवश्य लडेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा यहां से कभी भी चुनाव नहीं जीत सकती है। वहीं भितरवार से मंत्री अनूप मिश्रा का विरोध तेज हो गया है। भाजपा नेता बृजेन्द्र तिवारी ने पार्टी छोड़ यहां से खुद के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इधर, सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सांवेर मंडल की कुल 731 पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफे दे दिए है।

अब तक काटे 44 विधायकों के टिकट
भाजपा ने अब तक कुछ 44 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा चुके हैं। तीसरी सूची में खातेगांव से बृजमोहन धूत का टिकट काटा गया। कालापीपल से डॉ बाबूलाल वर्मा, पंधाना से अनार भाई वास्कले, तराना से रोडमल नागर, उज्जैन दक्षिण से शिवनारायण जागीरदार, बड़नगर से शांतिलाल धबाई, जयसिंह नगर से सुंदर सिंह, मुडवारा से गिरिराज किशोर पोद्दार, तेंदुखेडां से भैयालाल पटेल, अमरवाडा से प्रेमनारायण ठाकुर, बैतूल से अलकेश आर्य, सुसेनर से संतोष जोशी, आगर से लालजीराम मालवीय, अंबाह से कमलेश जाटव, मेहगांव से राकेश शुक्ला, आशराम अहिरवार, देवरी से भानु राणा, राजेश कुमार वर्मा, मोतीलाल तिवारी, अभय कुमार मिश्रा और रामचरित्र का टिकट काटा गया।

विरोध के बावजूद दिया टिकट
पार्टी संगठन ने इस बार 80 प्रतिशत सर्वे रिपोर्ट और 20 प्रतिशत बड़े नेताओं के दबाव और जातीय समीकरण को देखते हुए टिकट बांटे हैं। यही कारण है कि कई मौजूदा विधायकों के खिलाफ पहले से हो रहे भारी विरोध प्रदर्शन की अनदेखी करते हुए उन्हें फिर से टिकट दे दिया गया है। नरियावली से विधायक प्रदीप लारिया, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा, बमौरी से केएल अग्रवाल, जबेरा से दशरथ लोधी का संबंधित क्षेत्र से लेकर भोपाल तक विरोध हुआ था। इसके बावजूद उन्हें टिकट दिया गया। इधर पुष्पराजगढ़ से मौजूदा विधायक सुदामा सिंह को टिकट दिया गया है। शहडोल के चार बार के सांसद रहे दलपत परस्ते ने तो सुदामा सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और खुद के लिए टिकट मांगा था। पर पार्टी ने उनके विरोध की अनदेखी कर दी। इसी तरह जबलपुर पश्चिम के विधायक हरेंद्र सिह बब्बू का भी विरोध हुआ था। आलोट से मनोहर उटवाल का विरोध हुआ था लेकिन इस बार उनकी सीट बदल दी गई। शुजालपुर से जसवंत सिंह हाडा के खिलाफ विरोध के स्वर तेज होने के बावजूद पार्टी ने दोबारा इन लोगोें पर भी भरोसा जताया। रंजना बघेल के पति मुकाम सिंह किराडे का विरोध होने के बावजूद उन्हें टिकट दिया गया।

नेता पुत्रों और रिश्तेदारों पर नैमतें
विधानसभा चुनाव के टिकट बांटने में भाजपा ने प्रभावशाली नेताआें के पुत्रों और अन्य रिश्तेदारों पर नैमतें लुटाई है। 64 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सात लोगों को टिकट दिए हैं। इसमें खासतौर से विधानसभा के अध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी का मंगलवार को निधन होने के कारण उनके पुत्र अशोक रोहाणी को जबलपुर केंट से टिकट दिया गया है। इससे पूर्व जारी हुई 147 उम्मीदवारों की सूची में भी आधा दर्जन से अधिक नेता पुत्र और उनके रिश्तेदारों को टिकट देकर उपकृत किया गया था। पिछले दिनों भाजपा में शामिल चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के भाई मुकेश चौधरी को मेहगांव से टिकट दिया गया है। मालूम हो कि विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पाला बदलने का ईनाम चौधरी राकेश चतुर्वेदी को दिया गया है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल अपने भाई और पूर्व जालम सिंह पटेल को नरसिंहपुर से टिकट दिलाया है। पटेल पिछले पंद्रह दिनों से प्रदेश भाजपा कार्यालय में सक्रिय थे। वरिष्ठ नेता व संसदीय दल के सदस्य थावरचंद गेहलोत के पुत्र जितेंद्र गेहलोत को आलोट से टिकट दिया गया है। यह सीट मंत्री ऊंटवाल की रही है। पूर्व सांसद स्व. विजय खंडेलवाल के पुत्र हेमंत खंडेलवाल को बैतूल से टिकट दिया गया है।, प्रेमनारायण ठाकुर के पुत्र उत्तम ठाकुर को अमरवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि प्रेमनारायण ठाकुर का टिकट काट दिया गया है। युवा नेता उत्तम ठाकुर युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में भी है। इधर, सेमरिया से अभय कुमार मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!