भोपाल। इश्क में घर छोड़ा, परिवार छोड़ा, पढ़ाई-लिखाई भी छोड़ी और यहां तक कि अपनी जिंदगी के कीमती 10 साल उस पति के लिए गुजार दिए, जो निकाह के वक्त दोगुनी उम्र का था। इन तमाम हालात को नजर अंदाज़ करते हुए, पति ने प्रताड़ित किए जाने के सिलसिला नहीं रोका। नतीजतन पत्नी अब हर हाल में ‘खुला’ (तलाक) चाहती है।
यह मामला शुक्रवार को महिला परामर्श केंद्र में शुक्रवार को काउंसलिंग में आया। काउंसलर आफताब अहमद के मुताबिक दोनों पक्षों को अगले शुक्रवार को काउंसलिंग में बुलाया गया है। सागर निवासी युवक शाकिर व भोपाल निवासी शन्नी (परिवर्तित नाम) का निकाह 10 साल पहले हुआ था। बताया गया है काम के सिलसिले में शाकिर भोपाल आया था और शन्नी के पड़ोस में रहता था। यहां रहकर वह ड्राइवरी कर रहा था, उस वक्त शन्नी 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी।
शन्नी की उम्र करीब 15 वर्ष थी और शाकिर दोगुनी उम्र 30 साल का था। दोनों के बीच इश्क हुआ और शाकिर, शन्नी को शादी का हवाला देकर अपने साथ सिरोंज (लटेरी) ले गया। यहां दोनों ने निकाह भी कर लिया। दस साल की अवधि में शन्नी तीन बेटियों की मां बन चुकी है। जिनकी उम्र क्रमश: 8, 6 और 5 साल है। चौथी बार शन्नी एक बार फिर गर्भवती है। शन्नी का कहना है कि शाकिर, शादी के कुछ दिन बाद से ही मारपीट करने लगा था, चूंकि घर वालों को बिना बताए मैंने शादी की थी, इसलिए सब सहती रही।
हालत शाकिर की बेटे की ख्वाहिश के कारण मेरे तीन बेटी हो चुकी हैं, चौथी बार भी उसे बेटे की उम्मीद है। वह बेटियों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने की जगह सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए दबाव बना रहा है, जबकि शन्नी ने अपनी बेटियों को बेहतर तालीम देने के लिए अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाया है। यह बात शाकिर को नापसंद है। शन्नी ने काउंसलिंग में बताया कि वह बच्चियों के भविष्य को देखते हुए अब ज्यादा समय शाकिर के साथ रहने को तैयार नहीं है।
वह बेटियों की परवरिश के लिए भोपाल में ही कॉस्मेटिक चला रही है। शन्नी का कहना है कि वह दस साल तक बहुत सह चुकी है, अब अपनी बेटियों की खातिर ‘खुला’ चाहती है। इसके लिए वह कजियात के भी कई चक्कर लगा चुकी है, लेकिन वहां सुनवाई नहीं होने के कारण परामर्श केंद्र पहुंची है।