भोपाल। मध्यप्रदेश में 'डंडा बैंक' का जोर लगातार बढ़ता जा रहा है। इन्दौर में एक किराना व्यापारी अपने परिवार सहित अंडरग्राउंड हो गया। वो इतना तनाव में था कि उसने अपने दोस्तों को मैसेज तक किया कि वो आत्महत्या करने जा रहा है।
इंदौर के हीरा नगर क्षेत्र की एक बस्ती में रहने वाले किराना दुकान के मालिक और उनकी पत्नी शनिवार शाम से लापता है। उन्होंने दोस्तों को मैसेज कर बताया सूदखोर से तंग आकर वे आत्महत्या करने जा रहे हैं। टीआई संजय वर्मा ने बताया राहुल उर्फ सोनू पिता दिलीप जोशी और उनकी पत्नी प्रिया घर से चली गईं। उनकी किराना दुकान है। दोस्त रवि चौहान ने बताया सोनू ने सभी को मैसेज कर बताया कि क्षेत्र के एक सूदखोर के कारण वे दोनों आत्महत्या करने जा रहे हैं। सूदखोर से उन्होंने मात्र 20 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे, लेकिन अब वह एक लाख रुपए वापस मांग रहा है। वसूली के लिए वो हर तरह के हथकंडे अपना रहा है।
नोट: मध्यप्रदेश में संचालित ऐसे अवैध 'डंडा बैंकों' के खिलाफ भोपालसमाचार.कॉम का अभियान लगातार जारी रहेगा। यदि आपके पास भी है ऐसे सूदखोरों की जानकारी तो कृपया हमें मेल करें। हम गोपनीयता की शर्तों का हर हाल में पालन करेंगे। हमारा ईपता है:-
editorbhopalsamachar@gmail.com