भोपाल। जनम-जनम तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करने वाले पति-पति सिर्फ इंटरनेट की वजह से आज तलाक की दहलीज पर आकर खड़े हो गए हैं। जी, हां मामला कुछ ऐसा ही है। बाकायदा हिंदू रीति रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे पति पत्नी आज तलाक चाहते हैं।
महिला परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान रिश्तों को संवारने के लिए की गई तमाम कोशिशें भी बेकार साबित हुई हैं। आखिर काउंसलर ने दोनों को कोर्ट जाने की सलाह दे दी है। काउंसलर आफताब अहमद के मुताबिक भोपाल निवासी युवक और ग्वालियर निवासी युवती की शादी दो साल पहले बाकायदा हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक हुई थी। बैंक कर्मचारी युवक संयुक्त परिवार में रहता है, युवती भी पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा कर चुकी है। काउंसलिंग के दौरान सामने आया कि पति-पत्नी के बीच शुरू से ही विवाद की स्थिति रही है। पत्नी का आरोप है कि उसे ससुराल में इंटरनेट यूज नहीं करने दिया जाता, पति का कहना होता है कि वह घर का कामकाज संभाले। इंटरनेट उसके काम का नहीं है।
पत्नी का आरोप है कि वह इंटर्नशिप करना चाहती है, अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती है, लेकिन पति नहीं चाहते। इधर पति का आरोप है कि दो साल में काफी समझाने की कोशिश की गई है, लेकिन अब तलाक के सिवाय कोई विकल्प नहीं रह गया है। बुधवार को सुनवाई के दौरान दोनों सिर्फ तलाक पर अड़े रहे, इस पर काउंसलर आफताब अहमद ने कोर्ट जाने की सलाह दी है। हालांकि दोनों के बीच करीब चार महीने पहले समझौता करवा दिया गया था, इसके बाद रिश्ते पर नजर रखी जा रही थी। लेकिन दोनों के रिश्ते को बचाने की काउंसलर की कोशिश बेकार रही।