ग्वालियर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ के जवान महेश बरहेदिया का सैनिक सम्मान के साथ उनके पैत्रिक गांव ग्राम चक मेहरौली, हस्तिनापुर में अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर शहीद सैनिक के सम्मान में सीआरपीएफ के जवानों ने अपने शस्त्र उलटे कर सलामी दी। शहीद को सैनिकों द्वारा गाॅर्ड आॅफ आॅनर दिया गया। तीन दिन पूर्व हुई इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे जिनमें महेश बरहेदिया एक है। सीआरपीएफ के विशेष विमान से महेश बरहेदिया का शव ग्वालियर लाया गया था।
इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार मीना गौर सेंगर ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किये। एसडीओपी बैहठ आत्माराम शर्मा और थाना प्रभारी हस्तिनापुर महेश तोमर ने भी पुष्प चक्र अर्पित किये। सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद की पत्नी को एक पत्र सौंपा जिसमें मुठभेड़ का वर्णन व शहादत का प्रशंसा पत्र था। हस्तिनापुर मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखे जाने और उनकी प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।