भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वो पुलिस अधिकारी जिन पर पूरे शहर में शांति की जिम्मेदारी है, जब घर में होते हैं तो एक एक बाल्टी पानी के लिए झगड़ते रहते हैं। दरअसल सरकार ने उन्हें रहने के लिए फ्लेट तो दे दिए लेकिन नलकनेक्शन दिया ही नहीं।
गौरतलब है कि पांच माह पूर्व जहांगीराबाद स्थित लालपरेड मैदान के भीतर पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन ने एसआई पुलिसकर्मियों के लिए दो रहवासी इमारतों का निर्माण किया था। दो महीने पहले गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के हाथों इन इमारतों का उद्घाटन हुआ। इसके बाद इन इमारतों में बसाहट भी हो चुकी है, सभी आवंटित एसआई अफसर अपने परिवार के साथ इन मकानों में निवास कर रहे हैं।
अब समस्या केवल इतनी सी है कि इन मल्टियों में सरकार ने ना तो नल कनेक्शन उपलब्ध कराया है और ना ही बिजली। बिना बिजली और पानी के इन इमारतों में रह रहे पुलिस अधिकारियों के परिवारों के बीच हर दिन इसी विषय पर कलह हुआ करती है, लेकिन कभी सड़कों पर नहीं आती।
विवाद होता आ रहा है और शायद होता रहेगा, हल कभी नहीं होगा, क्योंकि आला अफसर जानते हैं कि ये पीड़ित ना ज्ञापन दे सकते हैं ना प्रदर्शन। पुलिसवाले हैं, इनके परिजनों को तो घुट घुटकर ही जीना होगा।