भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची सामने आते ही बगावत की आग और तेज हो गई। टिकट वितरण से खफा दावेदारों के समर्थकों ने बुधवार को जहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को धरना स्थल में तब्दील कर दिया है, वहीं कुर्सियां भी फैंकी और दरवाजे तोड़ डाले।
अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग में इस्तीफों का सिलसिला चल पड़ा है। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के सभाकक्ष में कुर्सियां फेंकी और दरवाजों में तोड़फोड़ की। इससे कुछ देर अफरातफरी का माहौल बन गया। कई समर्थकों ने मुख्य द्वार पर धरना देकर नारेबाजी भी की।
कांग्रेस 198 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। इसमें आरक्षित सीट भांडेर से अरुण कुमार भारती को टिकट दिया गया है। इसके विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी, भांडेर के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया। आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी भारती को जानबूझकर टिकट दिया गया है। भारती का नाम झांसी की ग्राम पंचायत पाण्डौरी की मतदाता सूची में दर्ज है। पदाधिकारियों ने इस संबंध में कई दस्तावेज पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी भेजे हैं।
वहीं, भोपाल की नरेला सीट से महेंद्र सिंह चौहान को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर धरना दिया। सीहोर से हरीश राठौर को टिकट देने का भी काफी विरोध हो रहा है। कार्यकर्ता स्वदेश राय के पक्ष में हैं। राय के समर्थन में डेढ़-दो सौ कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे और कुर्सियां उठा-उठाकर फेंकीं। उधर, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद सलीम ने बताया कि अल्पसंख्यकों को तव्वजो नहीं मिलने से अब तक 89 प्रदेश और जिला पदाधिकारी इस्तीफा सौंप चुके हैं।