ग्वालियर। प्रत्याशियों की संपत्ति के ब्यौरे से काफी कुछ मजेदार बातें निकलकर आ रहीं है। बसपा प्रत्याशी खेती करते करते करोड़पति हो गए तो महिला प्रत्याशी के पास लायसेंसी रिवाल्वर भी है। इसके अलावा भी है बहुत कुछ रोचक। पढ़िए पत्रकार दिवाकर प्रसाद की यह रिपोर्ट:-
आनंद शर्मा: एज्यूकेशन हायर सेकेण्डरी, पेशा ठेकेदार, प्रॉपर्टी एक बंदूक और कर रिवाल्वर
प्राॅपर्टी के मामले में ग्वालियर पूर्व विधानसभा से बसपा प्रत्याशी आनंद शर्मा मूल रूप से सिविल ठेकेदार हैं आयकर रिटर्न में उन्होंने अपनी सालाना आय 12 लाख 64 हजार 993 रूपए, जबकि पत्नी सरोज की 2 लाख 66 हजार 250 रूपए बताई है। नगदी के रूप में 50 हजार व बैंक लौन के रूप में 1 करोड़ रूपया ले रखा है एक बंदूक व रिवाॅल्वर, 35 हजार के जेवर, पत्नी के पास 1 लाख 80 हजार के जेवर बताये हैं हायर सेकेंडरी पास भगवती काॅलौनी मुरार निवासी बताया है।
रिवाल्वर लेकर चलतीं हैं सत्यप्रकाशी परसेंडिया
डबरा से बसपा प्रत्याशी सत्यप्रकाशी परसेंडि़या के पति केशव परसेंडि़या बैंक में सहायक प्रबंधक है, उनके वेतन से ही घर का खर्च चलता है बसपा प्रत्याशी के पास 410 ग्राम सोने के और 1 किलो चांदी के गहने हैं, इसके लिये गोल्डलौन भी ले रखा है खुद तो पिस्टल रखती हैं पति के पास बंदूक है अचल संपत्ति के रूप में 37 लाख की जबकि पति के नाम 10 लाख की प्राॅपर्टी है, जे.यू. से स्नातक करने वाली सत्यप्रकाशी पर किसी विभाग का बकाया नही हैं।
रमेश अग्रवाल: पेंशन से चलता है घरखर्च
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश अग्रवाल विधायक पेंशन, एमआईटीएस से मिलने वाला मानदेय व यात्रा भत्ता तथा ब्याज से मिलने वाली राशि से घर चलाते हैं, स्विफ्ट डिजायर वाहन है, पत्नी आशा अग्रवाल के पास एक्टिवा स्कूटर, पत्नी आशा अग्रवाल के पास 13 लाख से ज्यादा के गहने तथा रमेश अग्रवाल के पास 4 लाख के गहने हैं। फालका बाजार में 22 लाख रूपए करीब का एक मकान अचल संपत्ति के रूप में है।
मदन कुशवाह: पहले जीप थी अब सफारी हो गई
मुरार ग्रामीण क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मदन कुशवाह के पास 3 लाख 23 हजार नगद जो पहले चुनाव 85 हजार 600 रूपए मात्र थे, इसी प्रकार पत्नी के पास अब 1.19 लाख नगदी है, पहले जीप थी अब टाटा सफारी है, रायफल थी अब रिवाॅल्वर भी है, परिवार में प्लाॅट, मकान, दुकान, कृषि भूमि कुल 80 लाख रूपए की है, 4 लाख का कर्ज भी ले रखा है।
रेखा राय: खेती करके बन गईं करोड़पति
ग्वालियर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रेखा राय व उनके पति चंदन राय दोनों ही करोड़ों की प्राॅपर्टी के मालिक है पर आयकर दाता नही हैं, ये प्रत्याशी बसपा के हैं परंतु इन्होंने शिवराज सिंह का सपना साकार कर दिखाया, खेती को फायदे का धंधा बना दिया। खेती से अपना घर चलाते हैं करीब 5 लाख के गहने रेखा राय के पास व पति चंदन राय के पास 90 हजार रूपए के हैं। 36 लाख कीमत की संपत्ति रेखा राय के नाम तथा पति के नाम 1 करोड़ 83 लाख की संपत्ति है। रेखा और उसके पति परिवार चलाने के लिये खेती करते हैं।
----------
प्रत्याशियों की प्रॉपर्टी डिटेल्स काफी कुछ बयां करतीं हैं। कई सारे झूठ भी पकड़े जा रहे हैं। इस तरह की सभी खबरें सादर आमंत्रित हैं। आप किसी भी संस्थान में पत्रकारिता करते हों, आपकी खबरें नाम व पदनाम सहित सहर्ष प्रकाशित की जाएंगी। कृपया अपनी खबरें इस पते पर ईमेल करें।
editorbhopalsamachar@gmail.com
भोपालसमाचार.कॉम
मध्यप्रदेश में स्वतंत्र पत्रकारिता का एकमात्र एड्रेस