भाजपा में बागियों को मनाने की जिम्मेदारी प्रत्याशियों पर

shailendra gupta
भोपाल। उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद उभर रहे असंतोष और रुठों को मनाने की चिंता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सताने लगी है। उन्होंने ऐसे लोगों को साधने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। चौहान ने मंगलवार को उम्मीदवारों की चुनावी प्रबंधन की ट्रेनिंग में रुठों को मनाने की नसीहत दी।

मालूम हो कि भाजपा के 147 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद करीब दो दर्जन से अधिक उम्मीदवारों के खिलाफ असंतोष के सुर बुलंद होने लगे हैं। कई जगह से इस्तीफे की खबरे भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनावी प्रबंधन के लिए बुलाई गई बैठक में अंसतोष पर चिंता जताई। इस बैठक में प्रदेश भर के सभी भाजपा के 147 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। बैठक में करीब आधे उम्मीदवार ही शामिल हुए। इसमें मुख्यमंत्री चौहान और चुनाव प्रबंधन सेल के संयोजक अनिल माधव दवे ने चुनावी प्रबंधन के टिप्स दिए। 

चौहान ने इन उम्मीदवारों से कहा कि उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में लाड़ली लक्ष्मी, कन्यादान जैसी कई जनकल्याणी योजनाएं बनाई है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को चाहिए कि वे इसका प्रचार प्रसार करें। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी समय है ऐसे में कई लोग टिकट नहीं मिलने से नाराज है। इन उम्मीदवारों के सामने इन नाराज लोगों को मनाने की है। दवे ने प्रत्याशियों को वे तरीके बताए जिनके आधार पर वे चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखरक अपना प्रचार कर सकेंगे। उन्हें बताया गया कि नामांकन पत्र किस तरह दाखिल करना है। कोई भी कालम खाली नहीं छोड़ना है। उन्होंने चुनावी खर्च में कटौती और उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें यह भी बताया गया कि चुनावी खर्च के लिए अलग से बैंक एकाउंट खोला जाना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!