कांग्रेसियों ने मीनाक्षी नटराजन को बंधक बनाया

नीमच। नीमच जिले में काग्रेस में टिकट वितरण को लेकर उपजे असंतोश को लावा आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में उस समय उबल पड़ा जब सांसद मिनाक्षी नटराजन स्थानिय गांधी भवन में काग्रेसी कार्यकर्तओ की बैठक करने पंहुची। किंतु बैठक की शुरूआत के साथ ही नाराज काग्रेंसी नेता अपने अपने समर्थको के साथ सांसद नटराजन के समक्ष अपना प्रदर्शन कर रहे थें मामले इतना आगे बड़ गया की कार्यकर्तओ ने सांसद को वहीं एक कमरे में बंधक बना लिया।

टिकट वितरण के बाद गुरूवार का सांसद मिनाक्षी नटराजन के दौरे को लेकर सुबह से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में अपने अपने नेताओ को टिकट नही मिलने के कारण जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा था। सब नेता अपने अपने समर्थको के साथ रैलियो के रूप में गांधी भवन के बाहर नजर आ रहे थें। सबसे पहले काग्रेस के जावद क्षैत्र के सत्यनारयण पाटिदार व संमूदर पटेल के लोगो ने अपना विरोध रैली निकालकर प्रदर्शन किया।

इसके बाद राजकुमार अहिर के लोगो ने रैली निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। नीमच से उमरावसिंह गुर्जर के लोगो ने गांधी भवन में ही अपना प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जैसे ही सांसद मिनाक्षी नटराजन ने गांधी भवन में पहुची तों विरोध का माहौल ओर उग्र हो गया । बैठक की शुरूआत के कुछ देर बाद ही नेता अपने अपने समर्थको के साथ काग्रेस अधिकृत प्रत्याक्षीयो के खिलाफ व सांसद मिनाक्षी नटराजन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

स्थिती इतनी गंभीर हो गई की आक्रोशित कार्यकर्तओ ने सांसद नटराजन को गांधी भवन के एक कमरे में बंधक बना दिया उसके बाद कमरे में ही बातचित का सिलसिला ंशुरू हुआ ओर अंत में कमरे के बाहर आकर सांसद नटराजन को कहना पड़ा की पुरे मामले को राश्टिय महासचिव मोहन प्रकाश को अवगत करवाउगीै । इस प्रकार संासद नटराजन ने वहा से अपने आप को छुड़ा सकी । विरोध के स्वर इतने थे की बाहर निकलने के बाद भी सांसद मिनाक्षी नटराजन की गाड़ी पर कार्यकर्ताओ ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया । वहा से बमुश्किल निकल सकी ।

जावद के पदाधिकारियो ने दिये इस्तिफे

जावद में जिला काग्रेस सिगोली नगर पंचायत अध्यक्ष अशरफ मेंव , महामंत्री मनीश जोशी, अजित काठेड़ जिला प्रवक्ता पवन संधवी ,जावद ब्लाक कागे्रंस अध्यक्ष भुपेंद्र बोहरा, रतनगढ़ ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र दक, जिला संगठन मंत्री सत्यनारायण पाटिदार, ब्लाक कागे्रेस महामंत्री राजेश लढ़ा, युवक कागे्रस के प्रदेश सचिव विजय राठोर,जावद विधानसभा अध्यक्ष दिनेश घनगर,युथ काग्रेस महासचिव जाहिद पठान समेंत अनेक लोगो ने अपने इस्तिफे सांसद नटराजन को दिये ।

यहां भी दिखी गुटबाजी

कांग्रेस में प्रत्याक्षीयो के विरोघ में जावद से सत्यनारयण पाटिदार अपने समर्थको के साथ अलग से रेलि निकाली वही राजकुमार अहिर ने अपने समर्थको के साथ अलग अलग रैलिया निकाली।

सांसद ने की गुप्त बैठक

स्क्रिनिंग कमेटी की सदस्य व सांसद मिनाक्षी नटराजन ने पुरे घटनाक्रम के बाद स्थानिय काग्रेसी नेता संजिव पगारिया के घर पर प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर वर्तमान स्थिति पर चर्चा की ।

बंधक नही बनाया

पूरे मामले में सांसद मिनाक्षी नटराजन से चर्चा करने पर बताया की गांधी भवन में कार्यकर्ताओ द्वारा बंधक बनाने वाली बात गलत है चुकी कुछ कार्यकर्ताओ से व्यक्गित चर्चा कें लिए गांधी भवन में बने एक कक्ष में चर्चा हुई। टिकट वितरण में असंतोश की बात पर कहा की में कार्यकर्ताओ की भावनाओ को आईसीसी तक पहुचाउगी।  
- मिनाक्षी नटराजन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });