sagar college bhopal पर गांववालों का हमला, 17 बसें जलाईं, कॉलेज में तोड़फोड़

shailendra gupta
भोपाल। 20 साल के एक युवक की एक्सीडेंट में मौत के बाद आक्रोशित सैकड़ों गांववालों ने रातीबढ़ स्थित सागर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में हमला बोल दिया। उग्र भीड़ ने वहां खड़ीं कॉलेज की दर्जनभर से अधिक बसों के अलावा कॉलेज में तोडफ़ोड़ कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठी चार्ज करके भगाया।

जानकारी के मुताबिक, रातीबढ़ के सिकंदराबाद में सुबह करीब 9.30 बजे दो बाइक आपस में भिड़ गईं। इस टक्कर में एक बाइक पर सवार 20 वर्षीय युवक नाजिम पिता शफीक सड़क पर गिर पड़ा। तभी साइड से निकल रही सागर कॉलेज की बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। नाजिम एक मैकेनिक था। बताया जाता है कि दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे, जो वहां से भाग निकले।

उधर, घटना के बाद बस का ड्राइवर सतीश दुबे बस लेकर कॉलेज पहुंचा और प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। प्रबंधन ने उसे बस सहित रातीबढ़ जाने को बोला। बस ड्राइवर रातीबढ़ थाने पहुंचा, तभी कॉलेज प्रबंधन ने उसे वापस बस सहित कॉलेज वापस बुला लिया। इतने में गांववाले रातीबढ़ थाने पहुंच चुके थे। जब उन्होंने देखा कि बस थाने से वापस जा रही है, तो वे कॉलेज परिसर जा पहुंचे।

कॉलेज के प्रिंसीपल डीके राजौरिया के मुताबिक, गुस्से से आक्रोशित सैकड़ाभर गांववाले सागर कॉलेज के सिक्योरिटी गाड्र्स से धक्का-मुक्की करते हुए अंदर घुए गए। उन्होंने वहां खड़ीं 19 कॉलेज बसों और 7 कारों को तहस-नहस कर डाला। भीड़ ने कॉलेज परिसर में भी तोडफ़ोड़ की। भीड़ कॉलेज में आग लगाना चाहती थी, तभी मौके पर पहुंची रातीबढ़ पुलिस ने लाठी चार्ज करके उसे खदेड़ दिया। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। सीएसपी टीटी नगर आरडी भारद्धाज के मुताबिक, घटना की जांच की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!