पुलिस पर फायरिंग कर राजधानी की सड़कों पर भागती रही एक जीप

भोपाल। सोमवार सुबह करीब चार बजे मिसरोद थाना क्षेत्र से गुजर रही महेंद्रा की पिक जीप (क्रमांक एमपी 04 जी ए 6582) को पुलिस ने रोकना की कोशिश की, लेकिन जीप रुकने के बजाए वाहनों को टक्कर मारती हुई भाग निकली।

मिसरोद पुलिस ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। कंट्रोल रूम ने मैसेज कर शहर की पुलिस को अलर्ट कर दिया। बताया जाता है कि जीप में सरकारी राशन रखा हुआ था, जो मिसरोद की ओर से जा रहा था। वाहन लालघाटी में रहने वाले नरेश चौतरानी के नाम रजिस्टर्ड है।

इसके बाद जीप हबीबगंज से होते हुए चूनाभट्टी थाना क्षेत्र की ओर बढ़ी। यहां पर जीप रोकने लगाए गए तमाम बैरिकेड्स को तोड़ते हुए पुलिस को चकमा देते हुए जीप कोलार थाना क्षेत्र में दाखिल हो गई। इस बीच चूनाभट्टी में पुलिस के वाहन को भी जीप ने टक्कर मार दी थी। कोलार थाने के सामने पुलिस ने सड़क पर डंपर खड़े कर नाकाबंदी कर दी थी। इसे देखकर फिर जीप यूटर्न लेते हुए भागने लगी। चूनाभट्टी, ऐशबाग पुलिस के वाहन जीप का पीछा कर रहे थे।

मंदाकिनी के पास आपूर्ति सुपर बाजार के सामने जीप एक खंबे से टकरा गई। उसमें से बाहर निकलने बदमाश पुलिस के जवानों पर फायर करते हुए कोलार के महाबली-साईं नाथ नगर की तरफ भाग निकले। पुलिस के जवानों ने बदमाशों का पीछ करने किया, लेकिन वे फरार हो चुके थे। पुलिस ने जीप को जब्त कर थाने लाकर खड़ा कर दिया है। साथ ही वाहन मालिक को भी थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });