भोपाल। रिद्धि फाउंडेन द्वारा आशिमा मॉल में फैशन शो और कल्चरल नाइट आयोजित की गई। यह कार्यक्रम आवारा ब्वॉयज के गायन के साथ शुरु हुआ। इसके बाद राधारानी के परंपरागत परिधान पेश किए गए।
इसी क्रम में रवि वर्मा ने अपनी क्लासिकल नृत्य प्रस्तुति से सभी को अभिभूत कर दिया। इसके बाद ब्लू ब्लड और प्रवीण श्रीवास्तव के आकर्षक कलेक्शन पेश किए।
किड्स मॉडल्स ने भी रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। रिद्धि फाउन्डेशन के डायरेक्टर आशीष सक्सेना ने बताया रिद्धी फाउंडेशन की लांचिंग पर हमने शो का आयोजन किया है। शो की कोरियोग्राफी प्रगति विश्वकर्मा ने की। अंजलि सक्सेना, स्वाति शर्मा, अतिशा द्विवेदी और सेन्या भास्कर ने रैंप पर जलवा बिखेरा।